WPL Auction: डब्ल्यूपीएल की नीलामी गुरुवार को, विश्व विजेता खिलाड़ियों पर हो सकती है धनवर्षा; वोलवार्ट पर नजर

महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के आगामी सत्र से पहले गुरुवार को खिलाड़ियों की मेगा नीलामी होगी। इस बार रिकॉर्ड 277 खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा होंगी, जबकि उपलब्ध स्लॉट सिर्फ 73 हैं। नीलामी 27 नवंबर को नई दिल्ली में होगी और भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगी। इस बार नीलामी महिला विश्व कप की विजेता भारतीय खिलाड़ियों पर धनवर्षा हो सकती है जिसमें दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़ और श्री चरणी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 10:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




WPL Auction: डब्ल्यूपीएल की नीलामी गुरुवार को, विश्व विजेता खिलाड़ियों पर हो सकती है धनवर्षा; वोलवार्ट पर नजर #CricketNews #National #WomenPremierLeague #MegaAuction #DeeptiSharma #KrantiGaud #ShreeCharani #WplAuction #SubahSamachar