Women's World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने 7 तो इंग्लैंड ने 4 बार जीती ट्रॉफी, भारत-द. अफ्रीका को पहले खिताब का इंतजार
महिला वनडे विश्व कप 2025 चरम पर पहुंच गया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच आज इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें दोनों टीमें पहली बार ट्रॉफी उठाने के लिए जोर लगा रही हैं। यहां हम उन टीमों के विषय में बात करेंगे जिन्होंने सर्वाधिक बार वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। आइये जानते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 11:33 IST
Women's World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने 7 तो इंग्लैंड ने 4 बार जीती ट्रॉफी, भारत-द. अफ्रीका को पहले खिताब का इंतजार #CricketNews #National #Women’sCricketWorldCupWinnersList #Women’sWorldCupWinners #IccWomen’sWorldCupHistory #AllWomen’sWorldCupChampions #Women’sCricketChampionsList2025 #SubahSamachar
