Women's World Cup 2025: तिरंगे में लिपटी दिखीं हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना; RO-KO के आइकॉनिक तस्वीर की आई याद

महिला विश्व कप के खिताबी मुकाबले में भारत की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका पर 52 रनों से जीत हासिल की और पहली बार वनडे विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की। विश्व क्रिकेट में परचम लहराने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हर तरफ तारीफ हो रही है। वहीं इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारत की शेरनियों की कई तस्वीरें सामने आईं है, जिसमें उनकी खुशी और भावुक करने वाली तस्वीरें भी हैं। लेकिन एक तस्वीर जिसमें भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना तिरंगे में लिपटी दिख रही हैं। जो तकरीबन उसीआइकॉनिक तस्वीर के जैसी है, जब भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के 2024 में टी-20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की तिरंगे के साथ ऐतिहासिक तस्वीर आई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 10:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Women's World Cup 2025: तिरंगे में लिपटी दिखीं हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना; RO-KO के आइकॉनिक तस्वीर की आई याद #CricketNews #National #International #WomensWorldCup2025 #HarmanpreetKaur #SmritiMadhana #Tricolour #RohitSharmaViratKohli #2024T20Win #IconicImage #SubahSamachar