Ashoknagar News: हत्याकांड से नाराजगी, महिलाओं ने पुलिस को दिखाई चूड़ियां, दोबारा जांच की मांग; जानें मामला
मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में बीते दिनों हुए अंकित नरवरिया हत्याकांड को लेकर लोगों में खूब नाराजगी है। इसे लेकर मंगलवार को मृतक के परिजनों और समाजजनों द्वारा रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने पुलिस को चूड़ियां दिखाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। अशोकनगर के युवा फोटोग्राफर अंकित नरवरिया हत्याकांड में अब नया मोड़ सामने आ रहा है। एक ओर जहां मृतक के परिजन और शहरवासी पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस इस मामले को सनसनीखेज मानकर और अधिक सूक्ष्मता से जांच किए जाने की बात कर रही है। हत्याकांड से नाराज सर्व समाज के लोग अशोकनगर में रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने विरोधस्वरूप चूड़ियां लहराकर पुलिस के प्रति नाराजगी जताई। दरअसल, 1 और 2 जनवरी की मध्य रात्रि को अशोकनगर के फोटोग्राफर अंकित नरवरिया की पीट-पीटकर नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त आशीष सोनी को मुख्य आरोपी बनाकर पेश किया और प्रेमिका से प्रेम प्रसंग के शक का हवाला दिया। लेकिन, मृतक के परिजनों सहित पूरे शहर में पुलिस की कार्रवाई संदेह के घेरे में है। ऐसे में सर्व समाज के लोगों और परिजनों ने हत्याकांड की पुनः जांच की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि 10 दिनों के भीतर मामले की पुनः जांच की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2025, 21:37 IST
Ashoknagar News: हत्याकांड से नाराजगी, महिलाओं ने पुलिस को दिखाई चूड़ियां, दोबारा जांच की मांग; जानें मामला #CityStates #Ashoknagar #MadhyaPradesh #Women #Bangles #Police #SubahSamachar