Karnal News: महिलाओं चुराए 80 हजार के सूट

करनाल। रामनगर में चार महिलाएं एक दुकान से 80 हजार रुपये के सूट ले गईं। रामनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में सुदेश ने बताया कि उसकी महिलाओं के कपड़े की दुकान है। एक मार्च को दुकान पर छह से सात महिलाएं आईं और सूट खरीदने लगीं। इस दौरान वह 80 हजार रुपये का सामान चोरी कर ले गईं। शाम को जब उसने सामान चेक किया तो कई सूट गायब थे। सीसीटीवी चेक करने पर महिलाएं चोरी करतीं नजर आ रही हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 02:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: महिलाओं चुराए 80 हजार के सूट #WomenStoleSuitsWorth80ThousandRupees #SubahSamachar