Nainital News: सीसीटीवी सही कराने की मांग, महिलाओं ने घेरी कोतवाली

रामनगर। शहर में जगह-जगह लगे कई सीसीटीवी लंबे समय से खराब चल रहे है। इन्हें ठीक कराने की मांग करते हुए मंगलवार को इंदिरा काॅलोनी की महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाली में पुलिस अधिकारियों का घेराव किया। महिलाओं ने बताया कि नगर और मोहल्ले में लगाए गए सीसीटीवी निष्क्रिय होने से छेड़छाड़ और अन्य अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने समाज हित में जल्द से जल्द खराब पड़े सीसीटीवी की मरम्मत कराने की मांग की। एसएसआई प्रथम मोहम्मद यूनुस और एसएसआई द्वितीय मनोज नयाल ने महिलाओं को बताया कि विधायक निधि और सांसद निधि के माध्यम से सीसीटीवी लगाए गए हैं लेकिन पुलिस विभाग के पास उनके मेंटेनेंस के लिए कोई मद नहीं है। पुलिस व्यक्तिगत प्रयासों से ही सीसीटीवी को सही कराती है। वहां सरिता सती, खष्टी नेगी, गुड्डी देवी, बलजीत कौर, अलका खाती, नीतिका पांडेय, भरत तिवाड़ी, किशन कुमार, आरती देवी, सुषमा पांडेय और भूपेंद्र खाती मौजूद रहे। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे ठीक कराने के लिए विभाग को जानकारी दी गई है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 02:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nainital News: सीसीटीवी सही कराने की मांग, महिलाओं ने घेरी कोतवाली #WomenSurroundedPoliceStationDemandingRepairOfCCTV #SubahSamachar