Tehri News: आयुष्मान आरोग्य केंद्र से महिलाओं को मिलेगी बेहतर सुविधाएं

कखवाड़ी में आयुष्मान आरोग्य केंद्र का विधायक व सीएमओ ने किया लोकार्पणनई टिहरी। चंबा ब्लॉक के कखवाड़ी में विधायक किशोर उपाध्याय व सीएमओ डॉ़ श्याम विजय ने 54 लाख 76 हजार की लागत से बना आयुष्मान आरोग्य केंद्र कखवाड़ी का लोकार्पण किया। विधायक उपाध्याय ने कहा कि आयुष्मान आरोग्य केंद्र के बनाने से ग्रामीण क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव, स्वास्थ्य जांच के साथ कई अन्य सुविधाएं केंद्र में मिलेगी। कहा कि सरकार प्रयास कर रही दूर-दराज क्षेत्र के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले। सीएमओ ने कहा कि भवन नहीं होने के कारण अब तक आयुष्मान आरोग्य केंद्र किराए के भवन संचालित हो रहा था। जिला योजना से करीब 55 लाख की लागत से आयुष्मान आरोग्य केंद्र बनकर तैयार हुआ है। जिले में 75 आयुष्मान आरोग्य मंदिर किराये के भवन पर संचालित हो रहे हैं। जिन केंद्रों के लिए भूमि उपलब्ध हो रही है, उनके भवन निर्माण कार्यों से संबंधित प्रस्ताव स्वास्थ्य महानिदेशालय व शासन को भेज दिए गए हैं। इस मौके पर चंबा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ़ पुखराज सिंह, सीमा रमोला, राजेश्वर प्रसाद बडोनी, खुशपाल सिंह रमोला, विनोद सुयाल, हरि प्रसाद सकलानी, राकेश भट्ट आदि मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 14, 2025, 19:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: आयुष्मान आरोग्य केंद्र से महिलाओं को मिलेगी बेहतर सुविधाएं #WomenWillGetBetterFacilitiesFromAyushmanArogyaKendra #SubahSamachar