Kullu News: हिंसा, उत्पीड़न और दुष्कर्म के बढ़ते मामलों पर फूटा महिलाओं का गुस्सा
जिला मुख्यालय कुल्लू में जनवादी महिला समिति ने किया विरोध प्रदर्शनडीसी कार्यालय के बाहर खोला मोर्चा, मुख्यमंत्री सुक्खू को ज्ञापन भी भेजासंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति कुल्लू ने महिला हिंसा, उत्पीड़न, दुष्कर्म और जातीय भेदभाव के विरोध में प्रदर्शन किया। उपायुक्त कार्यालय के बाहर महिलाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। उपायुक्त के माध्यम से महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा। महिला समिति की जिलाध्यक्ष ममता नेगी और जिला महासचिव चंद्रकांता ने कहा कि प्रदेश में लगातार महिलाओं के खिलाफ शोषण, हिंसा, दुष्कर्म और हत्याओं जैसी घटनाएं जैसी बढ़ रही हैं। यह चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि सैंज में दलित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटना घटी है। महिला समिति आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने और महिला के परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रही है।सोलन में भाजपा के एक बड़े नेता के भाई ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर पूरे चिकित्सक समुदाय को भी शर्मसार किया है। ऐसी अप्रिय घटनाओं को अंजाम देने वालों पर सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए भी ठोस कदम उठाए। प्रदेश में हो रहे जातीय भेदभाव को रोकने के लिए भी उचित नीति बनाई जाए। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला कमेटी ने सरकार से मांग की है कि प्रदेश में महिला शोषण, हिंसा, उत्पीड़न और जातीय भेदभाव को रोकने के लिए प्रभावी कार्य करें और दोषियों पर कार्रवाई हो। इस दौरान सरिता, पूजा, वीना, तनुजा, रूमी, रमा, विद्या आदि उपस्थित रहीं।--
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 20:19 IST
Kullu News: हिंसा, उत्पीड़न और दुष्कर्म के बढ़ते मामलों पर फूटा महिलाओं का गुस्सा #Women'sAngerEruptedOverTheIncreasingCasesOfViolence #HarassmentAndRape. #SubahSamachar