Donald Trump: वर्षों बाद फिर से अभिनय करेंगे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप? ऑस्कर विजेता निर्देशक ने जताई ख्वाहिश

दिग्गज फिल्ममेकर और चार बार ऑस्कर जीत चुके निर्देशक वुडी एलेन ने एक बार फिर चर्चा छेड़ दी है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एलेन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा कि अगर मौका मिले तो वो उन्हें दोबारा फिल्म में डायरेक्ट करना चाहेंगे। 1998 की फिल्म से जुड़ी यादें साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'सेलिब्रिटी' में वुडी एलेन ने डोनाल्ड ट्रंप को खुद का किरदार निभाने का मौका दिया था। उस वक्त ट्रंप रियल एस्टेट की दुनिया के चर्चित बिजनेसमैन थे। फिल्म में उन्होंने एक छोटे से सीन में खुद को बड़े ही मजाकिया अंदाज में पेश किया था। ये खबर भी पढ़ें:Tamannaah-Diana:तमन्ना भाटिया-डायना ने एक-दूसरे के खोले गहरे राज, क्या जानना चाहेंगे आप; शेयर किया वीडियो वुडी एलेन ने की ट्रंप की तारीफ वुडी एलेन ने हाल ही में बिल माहेर के पॉडकास्ट में कहा, 'ट्रंप का अंदाज और उनका शोबिज कौशल हमेशा उन्हें प्रभावित करता रहा। उनकी मानें तो सेट पर ट्रंप बेहद विनम्र, समय के पाबंद और कैमरे के सामने पूरी तरह तैयार रहते थे।' एलेन का कहना था कि उन्हें यह देखकर हैरानी होती है कि जो इंसान बास्केटबॉल मैच देखने और गोल्फ खेलने का शौक रखता था, वही बाद में राजनीति जैसे कठिन और तनावपूर्ण क्षेत्र में उतर गया। अभिनेता के रूप में सराहना वुडी एलेन ने साफ किया कि वो डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों और विचारधारा से लगभग 99 फीसदी असहमत हैं। यहां तक कि उन्होंने 2024 के चुनाव में कमला हैरिस को वोट दिया। लेकिन जब बात अभिनय की आती है तो वे ट्रंप को अच्छा एक्टर मानते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में उतरकर ट्रंप ने खुद को अनावश्यक सिरदर्द और मुश्किल फैसलों में उलझा लिया, जबकि वो शोबिज की दुनिया में और भी चमक सकते थे। फिर से डायरेक्ट करने की इच्छा एलेन ने मजाकिया लहजे में कहा कि अगर ट्रंप आज भी उनके निर्देशन में काम करने को तैयार हों तो वे उनके साथ अद्भुत काम कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने माना कि राष्ट्रपति या पूर्व राष्ट्रपति बनने के बा फिल्मों में लौटना आसान नहीं है। फिर भी, एक निर्देशक के तौर पर वो ट्रंप की प्रोफेशनलिज्म और स्क्रीन प्रेजेंस की सराहना करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 12:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Donald Trump: वर्षों बाद फिर से अभिनय करेंगे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप? ऑस्कर विजेता निर्देशक ने जताई ख्वाहिश #Hollywood #Entertainment #National #WoodyAllen #DonaldTrump #WoodyAllenDonaldTrumpMovie #WoodyAllenCelebrity1998 #WoodyAllenTrumpActing #WoodyAllenInterview #WoodyAllenBillMaherPodcast #SubahSamachar