Chamba News: बिजली कट से मिनी सचिवालय में कामकाज ठप, ग्रामीण हुए निराश
सलूणी (चंबा)। उपमंडल सलूणी के ग्रामीण मंगलवार को अपने जरूरी कार्यों के लिए मिनी सचिवालय पहुंचे, लेकिन बिजली कट से उनका काम अधर में रह गया। इसके कारण लोग निराश होकर घर लौट गए।ग्रामीणों का कहना है कि वे तहसील कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, कोष कार्यालय, तहसील कल्याण अधिकारी, पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय और एसडीएम कार्यालय में जरूरी काम निपटाने आए थे, लेकिन बिजली गुल होने पर कोई भी कार्य नहीं हो सका। ग्रामीणों ने यह भी जताया कि मिनी सचिवालय को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के दावे तो किए गए हैं, लेकिन जनरेटर जैसी मूलभूत व्यवस्था अभी तक नहीं की गई।मिनी सचिवालय सलूणी में रोज़ाना सैकड़ों लोग अपने कार्यों के लिए आते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बिजली कट के समय वैकल्पिक व्यवस्था अविलंब की जाए, ताकि लोगों को परेशानी न हो।इस मामले में कार्यकारी एसडीएम सलूणी, अभिरॉय सिंह ठाकुर ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में लाया गया है और जल्द ही उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 22:04 IST
Chamba News: बिजली कट से मिनी सचिवालय में कामकाज ठप, ग्रामीण हुए निराश #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar
