बार-बार चुनाव से काम हो रहे प्रभावित : डाॅ. धर्मपाल
संवाद न्यूज एजेंसीकरनाल। इग्नू की ओर से वन नेशन, वन इलेक्शन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल में ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से जुड़कर देखा गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल रहे। जिसमें उन्होंने कहा कि बार-बार होने वाले चुनाव से देश को भारी नुकसान होता रहा है।इस संदर्भ में इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्म पाल ने कहा कि देश में बार-बार चुनाव होने से विकास कार्य प्रभावित होते हैं। सरकार पूरे साल चुनावी प्रक्रिया में व्यस्त रहती है, जिससे प्रशासनिक अमला भी चुनावी गतिविधियों में लगा रहता है और विकास योजनाओं की गति धीमी हो जाती है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आप गंभीरता से सोचना कि अगर यह फैसला हो जाए कि संविधान में संशोधन करके सारे चुनाव लोकसभा और विधानसभा के पांच साल में एक बार होंगे तो कितना फायदा देश को होगा, समय, पैसा, नीतिगत फैसले सब पर इसका असर होगा। साढ़े चार साल जमकर काम करो और फिर अंतिम छह महीना चुनाव की तैयारी करो। भारत के निर्माण में सबसे बड़ी बाधा ये बार-बार होने वाले चुनाव हैं। कहीं तो इस पर विराम लगाना होगा। इस कार्यक्रम में पहुंचे सुनील बंसल ने कि प्रत्येक चुनाव में लाखों करोड़ रुपये खर्च होते हैं। चुनाव आयोग की ओर से जब्त किए गए पैसों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यदि देश में एक साथ चुनाव कराए जाएं तो इस धन को विकास कार्यों में लगाया जा सकता है। क्षेत्रीय केंद्र करनाल पर इग्नू के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों, विद्यार्थियों और अध्ययन केंद्र पर सभी स्टाफ ने इस कार्यक्रम को देखा और सुना।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 22, 2025, 02:48 IST
बार-बार चुनाव से काम हो रहे प्रभावित : डाॅ. धर्मपाल #WorkIsGettingAffectedDueToFrequentElections:Dr.Dharmpal #SubahSamachar