Aligarh News: 13533 महिलाओं को लखपति बनाने का काम शुरू, ये है प्लानिंग

अलीगढ़ के टप्पल ब्लॉक में रहने वाली 13533 महिलाओं को लखपति बनाने के लिए प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है। ये महिलाएं 1262 समूहों से जुड़ी हुईं हैं। लखपति महिला कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक महिला की आय प्रतिमाह 10 हजार या इससे अधिक करने का लक्ष्य निर्धारित है, जिससे प्रत्येक महिला की सालभर की आय 1 लाख 20 हजार रूपये हो जाएगी। अलीगढ़ जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रैट सभागार में लखपति महिला कार्यक्रम के लिए गठित जनपद स्तरीय समन्वय समिति डीएलसीसी की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण में लखपति महिला कार्यक्रम के तहत 14 लाख 66 हजार 325 महिलाओं की वार्षिक आय आगामी तीन वर्ष में एक लाख रूपये से अधिक करने का लक्ष्य दिया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा प्रथम चरण में प्रदेश के 11 जनपदों का चयन किया गया है जिसमें अलीगढ़ भी शामिल है। उपायुक्त स्वतः रोजगार एवं पीडी डीआरडीए भाल चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जनपद में 14465 समूह में 156941 महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं। पहले चरण में टप्पल ब्लाक के 1262 समूहों से जुड़ी 13,533 महिलाओं को अन्य विभागों के सहयोग से लखपति बनाने की कवायद शुरू की गई है। ये है प्लानिंग जीपीडीपी के माध्यम से किस गांव में किस चीज की पैदावार और डिमाण्ड है, उसका सर्वे किया जाएगा। वीपीआरपी एप के माध्यम से समूह की महिलाओं की आवश्यकताओं की जानकारी लेकर चरणबद्ध तरीके से महिलाओं को की आय एक लाख रुपये से अधिक सुनिश्चित कराने के लिए स्वास्थ्य, मनरेगा, विद्युत, कृषि व पशुपालन के अलावा अन्य विभागों से समन्वय स्थापित किया जाएगा। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी अभिनन्दन सिंह, डीएसटीओ संजय कुमार, डीपीओ श्रेयश कुमार, सीवीओ बीपी सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह, डीएचओ डॉ धीरेन्द्र सिंह, डीआईओएस सर्वदा नन्द, बीएसए सतेन्द्र कुमार ढ़ाका, डीएसओ शिवाकांत पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 16:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh News: 13533 महिलाओं को लखपति बनाने का काम शुरू, ये है प्लानिंग #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #LakhpatiMahilaKaryakram #LakhpatiMahilaYojanaKyaHai #AligarhNews #AligarhAdministration #AligarhDmIndraVikramSingh #SubahSamachar