पंजाब में शाहपुर कंडी डैम का काम पूरा: पाकिस्तान जा रहे अतिरिक्त पानी पर लगेगी ब्रेक, भरे जा रहे जलाशय
पंजाब के शाहपुर कंडी डैम प्रोजेक्ट का काम पूरा हो गया है। इससे पाकिस्तान को जा रहे अतिरिक्त पानी पर ब्रेक लगेगी। प्रोजेक्ट के तहत जलाशय को भरने का काम जारी है। साथ-साथ टेस्टिंग का काम भी चल रहा है। इससे जहां सूबे में 1.18 लाख हेक्टेयर एरिया में कृषि भूमि की सिंचाई में सुधार होगा, वहीं 37,173 एकड़ नये एरिया को भी सिंचाई के लिए जोड़ा जाएगा। इससे अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन व पठानकोट के किसानों को फायदा होगा। सूबे में लगातार गिर रहे भूजल के स्तर को रोकने में भी मदद मिलेगी। इसी तरह जम्मू एंड कश्मीर के एरिया को भी सिंचाई के लिए प्रोजेक्ट से लाभ होगा। पंजाब को प्रोजेक्ट से 206 मेगावाट अतिरिक्त बिजली भी मिलेगी। 3349 करोड़ रुपये से पूरा हुआ प्रोजेक्ट शाहपुरा कंडी डैम प्रोजेक्ट 3349 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया गया है, जिसके लिए केंद्र सरकार ने अपने हिस्से के 485 करोड़ रुपये जारी किए थे। पंजाब सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना वर्ष 2013 में शुरू हुई थी, लेकिन जेएंडके सरकार की तरफ से वर्ष 2014 में इसे रोक दिया गया था। पंजाब व जेएंडके की सरकार के बीच समझौते के बाद वर्ष 2018 में इस पर दोबारा काम शुरू हुआ। रावी नदी पर यह डैम बनाया गया है। इससे जेएंडके को उसके हिस्से का 1150 क्यूसिक पानी का शेयर मिलेगा। साथ ही इससे सांबा और कठुआ के 32,000 हेक्टेयर एरिया की सिंचाई का रास्ता भी साफ हो जाएगा। डैम में जलाशय को पूरी क्षमता के साथ भरने का काम चल रहा है। एक महीने के अंदर यह काम पूरा हो जाएगा, जिसके बाद विशेषज्ञों की टीम की तरफ से इसकी चेकिंग की जाएगी। चेकिंग के बाद कृषि भूमि की सिंचाई की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 206 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए भी तेजी से काम चल रहा है। यह प्रोजेक्ट दिसंबर 2025 तक पूरा होगा। इससे रणजीत सागर डैम में पूरी क्षमता के साथ बिजली पैदा की जा सकेगी, क्योंकि पहले इस काम के लिए पाकिस्तान को अतिरिक्त पानी छोड़ना पड़ता था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 08:28 IST
पंजाब में शाहपुर कंडी डैम का काम पूरा: पाकिस्तान जा रहे अतिरिक्त पानी पर लगेगी ब्रेक, भरे जा रहे जलाशय #CityStates #Chandigarh-punjab #ShahpurKandiDamProject #GroundwaterLevelInPunjab #PunjabIrrigation #SubahSamachar