Una News: अंब में हाईवे को अतिक्रमण मुक्त करने का कार्य शुरू, व्यापारी उखड़े

संवाद न्यूज एजेंसीअंब (ऊना)। मुख्य बाजार में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने शुक्रवार को सख्त कदम उठाया। कार्यकारी एसडीएम नरेश पटियाल की देखरेख में नगर पंचायत और राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों की टीम ने दुकानों के बाहर फैले अतिक्रमण को हटाया। यह कार्रवाई सड़कों को जाम मुक्त करने और यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से की गई। टीम ने सड़क पर रखे सभी सामान, अस्थायी शेड और अन्य अतिक्रमण हटाए। तहसीलदार पटियाल ने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा और दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अंब व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप कुमार शर्मा ने प्रशासन पर व्यापारियों के खिलाफ ही सख्ती बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बाजार में खड़े अनावश्यक वाहनों और रेहड़ी-फड़ी वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही, जबकि व्यापारियों को ही निशाना बनाया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 19:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: अंब में हाईवे को अतिक्रमण मुक्त करने का कार्य शुरू, व्यापारी उखड़े #WorkToFreeTheHighwayFromEncroachmentBeginsInAmb #TradersUpset #SubahSamachar