Bareilly News: मशीन पर काम करते समय आरा टूटकर सिर में धंसा, मजदूर की मौत; मालिक पर रिपोर्ट दर्ज

बरेली में आरा मशीन पर काम करने के दौरान एक मजदूर हादसे का शिकार हो गया। मशीन का आरा टूटकर मजदूर के सिर में धंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसकी पत्नी ने आरा मशीन मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा कि मशीन खराब होने के बावजूद उनके पति से लकड़ी चीरने का काम करवाया जा रहा था। मजदूर की पत्नी ने आरा मशीन मालिक के खिलाफ बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र की रामगंगा नगर कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र शर्मा बारादरी पुराना शहर स्थित आरा मशीन पर काम करते थे। 19 अक्तूबर को जफर उर्फ बब्बू लकड़ी चीरने के लिए धर्मेंद्र को घर से बुलाकर अपने साथ ले गया था। जाने से पहले धर्मेंद्र ने पूछा आरा मशीन की पुली सही से काम नहीं कर रही है, क्या वह ठीक करा ली है इस पर जफर उर्फ बब्बू ने कहा कि मशीन ठीक करा दी है। उपचार के दौरान 27 अक्तूबर को हुई थी मौत जफर की बात मानकर धर्मेंद्र लकड़ी चीरने उनके साथ चले गए। मशीन पर लकड़ी चीरते समय उसका आरा टूटकर धर्मेंद्र के सिर में धंस गया। गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान धर्मेंद्र की 27 अक्तूबर को मौत हो गई। धर्मेंद्र के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया था। अब धर्मेंद्र की पत्नी पूनम शर्मा ने बारादरी थाने में जफर उर्फ बब्बू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 16:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: मशीन पर काम करते समय आरा टूटकर सिर में धंसा, मजदूर की मौत; मालिक पर रिपोर्ट दर्ज #CityStates #Bareilly #WorkerDied #SawmillWorker #Fir #SubahSamachar