Kullu News: वेतन न मिलने पर श्रमिकों ने घेरा जलशक्ति विभाग का एससी कार्यालय
सीटू से संबंधित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट वर्कर यूनियन हुई उग्रबोले- मजदूरों का 26 लाख रुपये नहीं कर रहे ठेकेदार अदातीन वर्षों का ईपीएफ भी नहीं किया जमा, पहले भी कर चुके प्रदर्शनसंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट वर्कर यूनियन (संबंधित सीटू) ने अधीक्षण अभियंता जलशक्ति विभाग बाशिंग कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन सीटू के राज्य महासचिव प्रेम गौतम, जिला सचिव राजेश ठाकुर, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट वर्कर यूनियन के राज्य सचिव दलीप सिंह, जिला अध्यक्ष चुनी लाल तथा सचिव सुरेश के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने कहा कि 31 अक्तूबर को एक मांग पत्र जिसमें मजदूरों का विभिन्न ठेकेदारों की ओर से बकाया वेतन जो लगभग 26 लाख रुपये के लगभग बनता है और ईपीएफ का पैसा जो कई ठेकेदारों की ओर से पिछले तीन सालों से जमा नहीं करवाया था जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभिंयता को दिया था। जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता की ओर से इस पर अब तक कोई कार्रवाई न करने के कारण आज यूनियन को धरना-प्रदर्शन करना पड़ा। इस दौरान मज़दूरों ने जल शक्ति विभाग व अधीक्षण अभियंता के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि कुछ समय बाद जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता की गैर मौजूदगी में विभाग के अधीक्षक की ओर से यूनियन व सीटू नेतृत्व को बातचीत के लिए बुलाया गया। जिसमें विभाग के अधिशासी अभियंता, उप विभागीय अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता भी शामिल हुए। हालांकि उन्होंने यूनियन की मांगों को सही माना और दो से तीन दिन के अंदर मजदूरों के वेतन की अदायगी का आश्वासन दिया और ईपीएफ के लिए कुछ समय मांगा और ठेकेदारों पर भी कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इस शर्त पर मजदूरों ने अपना प्रदर्शन वापस लिया था और यह कहा था कि अगर समय पर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगे के आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। ऐसे में शुक्रवार को प्रर्दशन करना पड़ा। इस दौरान रामेन्द्र भारद्वाज, विनोद, मस्त राम, आशीष शर्मा, दिनेश, बालक राम, सन्त राम, भोज प्रकाश, गोपाल आदि शामिल हुए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 19:03 IST
Kullu News: वेतन न मिलने पर श्रमिकों ने घेरा जलशक्ति विभाग का एससी कार्यालय #WorkersSurroundedTheSCOfficeOfTheWaterPowerDepartmentDueToNon-paymentOfSalaries. #SubahSamachar
