Hamirpur (Himachal) News: कामगार कल्याण बोर्ड के जागरूकता शिविर आज से

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड 21 जनवरी यानी मंगलवार को बिझड़ी के ताल स्टेडियम में जागरूकता शिविर आयोजित करेगा। जिला श्रम कल्याण अधिकारी रश्मि ठाकुर ने कहा कि यह शिविर सुबह 11:00 बजे आरंभ होगा। इसकी अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर करेंगे। शिविर में कामगारों को बोर्ड की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और उन्हें आवश्यक सामान वितरित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 22 जनवरी को सुजानपुर और 23 जनवरी को हमीरपुर के टाउन हॉल में भी कार्यक्रम होंगे। उन्होंने श्रमिकों से जागरूकता कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2025, 17:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: कामगार कल्याण बोर्ड के जागरूकता शिविर आज से #HamirpurNews #TodayHamirpurNews #HamirpurHindiNews #SubahSamachar