Hamirpur (Himachal) News: छह शिक्षा खंडों में शुरू हुई प्राइमरी शिक्षकों के लिए कार्यशाला

तकनीकी क्षमता विकसित करने में सहायक होगी कार्यशाला : पुनीतसंवाद न्यूज एजेंसीधनेटा (हमीरपुर)। जिला के उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए सोमवार को पांच दिवसीय तकनीकी क्षमता निर्माण प्रशिक्षण का दूसरा चरण शुरू हुआ। कार्यशाला का आयोजन एससीईआरटी सोलन की ओर से छह शिक्षा खंडों में किया जा रहा है। इसमें 260 शिक्षक भाग ले रहे हैं। कार्यशाला का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौना करौर, कांगू, बिझड़ी, भोरंज और सुजानपुर में किया जा रहा है।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौना करौर में कार्यशाला का उद्घाटन उपनिदेशक एवं जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा नवीन कुमार ने किया। जिला शिक्षक प्रशिक्षण प्रभारी पुनीत कुमार ने कहा कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों को डिजिटल रूप से दक्ष बनाने और स्मार्ट कक्षाओं की तकनीकों का उपयोग सिखाने के लिए आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण शिक्षकों की तकनीकी क्षमता विकसित करने में सहायक होगा, जिससे शिक्षक कक्षा में अधिक प्रभावी और रोचक ढंग से पढ़ा सकेंगे। कार्यशाला में शिक्षकों को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, गूगल सूट, वीडियो एवं छवि संपादन, क्यान तकनीक, दीक्षा पोर्टल, प्रधानमंत्री ई-विद्या और विद्या समीक्षा केंद्र से संबंधित प्रशिक्षण सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी उपकरणों एवं साइबर सुरक्षा पर विशेष सत्र प्रशिक्षण में भाग लेने वाले शिक्षक डिजिटल उपकरणों और ऑनलाइन संसाधनों का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करेंगे। जिससे वे छात्रों को स्मार्ट कक्षाओं के माध्यम से अधिक प्रभावी शिक्षा प्रदान कर सकेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 17:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: छह शिक्षा खंडों में शुरू हुई प्राइमरी शिक्षकों के लिए कार्यशाला #WorkshopForPrimaryTeachersStartedInSixEducationBlocks #SubahSamachar