Solan News: राजपुरा व रेडू स्कूल में पहली शिक्षक मां पर कार्यशाला
संवाद न्यूज एजेंसीनालागढ़(सोलन)। प्राथमिक स्कूल राजपुरा व रेडू में पहली शिक्षक मां कार्यक्रम के तहत नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों की माताओं के लिए कार्यशाला लगाई गई। कार्यशाला का शुभारंभ राजपुरा मे खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी तारा देवी, रेडू स्कूल की प्रधानाचार्य संध्या देवी व खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अनोख सिंह ने किया। उन्होंने उपस्थित माताओं से वर्तमान में उनकी भूमिका के बारे मे बताया। यह सरकार कि बहुत ही अच्छी पहल है कि माताओं को बच्चों की पढ़ाई के साथ जोड़ा जा रहा है, जिससे माताएं भी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से घर में भी पढ़ाई में व्यस्त रख सकते है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में सभी को अपने बच्चों का ध्यान रखना चाहिए। रेडू स्कूल की प्रधानाचार्य ने उपस्थित माताओं से अधिक से अधिक नामांकन सरकारी स्कूलों में करने का आह्वान किया। कार्यशाला में केंद्र राजपूरा, भाटियां, ढांग, भोगपूर, डरोली व नवांग्राम के अधीनस्थ पाठशालाओं मे प्री प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ने बच्चों की माताओं सहित केंद्र अध्यक्ष तारा देवी, रोशनी देवी व वीना आदि उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 17:29 IST
Solan News: राजपुरा व रेडू स्कूल में पहली शिक्षक मां पर कार्यशाला #WorkshopOnFirstTeacherMotherInRajpuraAndReduSchools #SubahSamachar