ESOPICON UP 2025: आगरा में होगी न्यूरो फिजियोलॉजी पर कार्यशाला, मानसिक विकारों पर मंथन करेंगे 250 चिकित्सक

तनाव, अवसाद, चिंता, अल्जाइमर, पार्किंसन समेत अन्य मानसिक और तंत्रिका तंत्र से जुड़ी बीमारियों पर देशभर के 250 से अधिक चिकित्सक मंथन करेंगे। बीमारियों को रोकने, बचाव और इलाज पर विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के (फिजियोलॉजी) शरीर क्रिया विज्ञान विभाग और एसोसिएशन ऑफ फिजियोलॉजिस्ट आगरा विषय साइको न्यूरो फिजियोलॉजी पर विशेष शैक्षणिक और वैज्ञानिक कार्यशाला का आयोजन करा रहा है। प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि 27 मार्च को शरीर क्रिया विज्ञान विभाग में कार्यशाला होगी। इसके बाद 28 व 29 मार्च को राष्ट्रीय सम्मेलन एसोपिकॉन यूपी- 2025 आगरा क्लब में होगा। इसमें मनोचिकित्सक, न्यूरोलॉजिस्ट, फिजियोलॉजिस्ट, और मेडिकल छात्र मिलकर मानसिक बीमारियों और न्यूरो बायोलॉजिकल जड़ों पर चर्चा करेंगे। ये भी पढ़ें -टीसीएस मैनेजर खुदकुशी केस:पत्नी निकिता शर्मा को किस बात का डर पुलिस से क्यों बच रही10 हजार का इनाम घोषित योग व ध्यान बेहद जरूरी शरीर क्रिया विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डा. ऋचा श्रीवास्तव ने बताया कि साइको न्यूरो फिजियोलॉजी एक बहुआयामी और उभरती हुई चिकित्सा शाखा है, जो मानव मस्तिष्क की संरचना, न्यूरल नेटवर्क्स और मानसिक प्रक्रियाओं व व्यवहार पर प्रभाव को समझने पर केंद्रित है। सम्मेलन में मानसिक स्वास्थ्य और न्यूरोलॉजिकल विज्ञान के बीच की खाई को पाटने का प्रयास किया जाएगा। योग व ध्यान से मस्तिष्क में सकारात्मक तरंगों और हार्मोनल स्थिरता का सृजन होता है। इस मौके पर डा. दिव्या श्रीवास्तव, डा. आशुतोष भारद्वाज, डा. गौरव सिंह, सह आचार्य डा. शिप्रा चंद्रा, सहायक आचार्य डा. निधि यादव, डा. शुभांगी गोयल मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 09:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ESOPICON UP 2025: आगरा में होगी न्यूरो फिजियोलॉजी पर कार्यशाला, मानसिक विकारों पर मंथन करेंगे 250 चिकित्सक #CityStates #Agra #EsopiconUp2025 #Stress #Depression #Anxiety #Alzheimer's #Parkinson's #तनाव #अवसाद #चिंता #अल्जाइमर #SubahSamachar