विश्व आर्थराइटिस दिवस : युवाओं को परेशान कर रही बुढ़ापे की बीमारी

अलीगंज। बढ़ती उम्र में अक्सर लोग आर्थराइटिस (गठिया) के शिकार हो जाते हैं, लेकिन अब युवा भी इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। मझगवां ब्लॉक के सीएचसी पर शनिवार को दो युवक पहुंचे, जिनमें गठिया के लक्षण मिले। एमओआईसी डॉ. सुशील गुप्ता ने लोगों को इसके प्रति जागरू किया और बताया कि ओपीडी में रोजाना इससे संबंधित दो से चार मरीज पहुंचते हैं। वैसे आर्थराइटिस कई प्रकार के होते हैं। असंतुलित हार्मोन व डाइट में गड़बड़ी के चलते कैल्सियम की कमी होने लगती है। इससे बुढ़ापे की बीमारी युवाओं में भी आने लगी है। सितंबर महीने में करीब 3100 मरीजों में आर्थराइटिस के लक्षण पाए गए। ऑस्टियो अर्थराइटिस, रुमेटाइड आर्थराइटिस सहित कई प्रकार के आर्थराइटिस के मरीज सीएचसी पर आ रहे हैं। गठिया के मरीजों को प्रोटीन से बचना चाहिए। जांच के बाद अगर मालूम हो जाए कि गठिया की बीमारी है तो लगातार दवाओं का सेवन करना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 02:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




विश्व आर्थराइटिस दिवस : युवाओं को परेशान कर रही बुढ़ापे की बीमारी #WorldArthritisDay:OldAgeDiseaseTroublingTheYouth #SubahSamachar