Neeraj Chopra: 'नीरज अहम मौके पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे', विश्व एथलेटिक्स के उपाध्यक्ष सुमारिवाला का बयान
विश्व एथलेटिक्स के उपाध्यक्ष आदिल सुमारिवाला ने स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल में औसत प्रदर्शन करने के बावजूद टोक्यो में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान स्टार भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद जताई। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता 27 साल के चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल में अपने सर्वश्रेष्ठ लय में नहीं दिखे। उन्होंने 85.01 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। वह इससे पहले 2023 और 2024 में भी दूसरे स्थान पर थे जबकि 2022 में वह डायमंड लीग चैंपियन बने थे। सुमारिवाला ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह (नीरज) ठीक है। नीरज तब अच्छा प्रदर्शन करते हैं जब उन्हें वाकई अच्छा प्रदर्शन करना होता है। 85-86 मीटर बिलकुल भी बुरा नहीं है। उन्होंने ओलंपिक में भी इसी दूरी से जीत हासिल की थी, बस हम नीरज की जीत के इतने आदी हो गए हैं। हम भूल जाते हैं कि यह एक खेल है और भाला फेंक एक जोखिम भरा खेल है।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 21:37 IST
Neeraj Chopra: 'नीरज अहम मौके पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे', विश्व एथलेटिक्स के उपाध्यक्ष सुमारिवाला का बयान #Sports #National #NeerajChopra #SubahSamachar