स्विटजरलैंड की वादियों में गूंजेंगे जोनाथन बैटिस्ट के सुर; दावोस में WEF के शुभारंभ से पहले होगी प्रस्तुति
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की वार्षिक मीटिंग 19 जनवरी को दावोस में शुरू होने वाली है। इस सालाना बैठक की शुरुआत औपचारिक भाषणों या पॉलिसी ब्रीफ के बजाय एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट के साथ होने वाली है। दावोस में होने वाले डब्ल्यूईएफ का शुभारंभ स्विटजरलैंड की वादियों में अमेरिकी बैंड लीडर जोनाथन बैटिस्ट के सुरों के साथ होगा। वे इसमें परफॉर्म करेंगे। ये हस्तियां करेंगी परफॉर्म वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, ओपनिंग नाइट में इकोनॉमी, टेक्नोलॉजी और दुनिया की राजनीति जैसे ग्लोबल मुद्दों पर चर्चा शुरू होने से पहले एक वेलकमिंग माहौल बनाने के लिए संगीत परफॉर्मेंस से शुरुआत होगी। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम केओपनिंगकॉन्सर्ट में महलर चैंबर ऑर्केस्ट्रा के साथ मशहूर वायलिन वादक रेनॉड कैपुकोन भी होंगे। ग्रैमी विजेता जॉन बैटिस्ट भी खास परफॉर्मेंस देंगे। कलाकार और टेक्नोलॉजिस्ट रोनेन टैंचम एक डिजिटल विजुअल डिस्प्ले पेश करेंगे, जो रियल टाइम में म्यूजिक के साथ बदलता रहेगा। यह खबर भी पढ़ें:रानी मुखर्जी ने शाहरुख खान को बताया अपना आदर्श, 'मर्दानी 3' एक्ट्रेस के लिए क्या हैं सच्ची दोस्ती के मायने क्लासिकल म्यूजिक और मॉडर्न डिजिटल का दिखेगा संगम इस साल मीटिंग की थीम 'बातचीत की भावना' है। इसका मकसद नेताओं, एक्सपर्ट्स और बिजनेस हेड को डिबेट और मीटिंग में हिस्सा लेने से पहले एक-दूसरे की बात सुनने के लिए बढ़ावा देना है। कॉन्सर्ट में क्लासिकल म्यूजक को मॉडर्न डिजिटल विजुअल्स के साथ भी मिलाया जाएगा। ऑर्केस्ट्रा की परफॉर्मेंस को म्यूजिशियन के पीछे एक बड़ी स्क्रीन पर एआई-बेस्ड इमेज के साथ मैच किया जाएगा। ये विजुअल्स म्यूजिक की आवाज और रिदम पर रिएक्ट करेंगे। जॉन बैटिस्ट की परफॉर्मेंस से खास होगा शुभारंभ इसके बाद जॉन बैटिस्ट का कॉन्सर्ट होगा। वह जैज, सोल, क्लासिकल और गॉस्पेल जैसे अलग-अलग म्यूजिक स्टाइल को मिलाने के लिए जाने जाते हैं। उम्मीद है कि उनकी प्रस्तुति WEF के शुभारंभ को खास बनाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 09:17 IST
स्विटजरलैंड की वादियों में गूंजेंगे जोनाथन बैटिस्ट के सुर; दावोस में WEF के शुभारंभ से पहले होगी प्रस्तुति #Entertainment #National #जोनाथनबैटिस्ट #JonBatiste #WorldEconomicForum2026 #WorldEconomicForum #Wef #वर्ल्डइकोनॉमिकफोरम #SubahSamachar
