World Updates: इस्राइल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगा लेबनान; कोलंबिया में हुए हवाई हमले में छह बच्चों की मौत

लेबनान अपने क्षेत्र में दीवार बनाने के लिए इस्राइल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगा लेबनान के राष्ट्रपति ने शनिवार (15 नवंबर) को देश के विदेश मंत्री से लेबनानी क्षेत्र में दीवार बनाने के लिए इस्राइल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पर काम करने को कहा है। राष्ट्रपति जोसेफ औन के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने विदेश मंत्री से अनुरोध किया है कि वे शिकायत में इस्राइल की सीमा पर तैनात संयुक्त राष्ट्र शांति सेना, यूनिफिल (UNIFIL) द्वारा जारी बयान को भी शामिल करें। शुक्रवार को यूनिफ़िल ने एक बयान में कहा कि इस्राइली सेना ने लेबनान के यारून गांव के दक्षिण-पश्चिम में एक दीवार खड़ी कर दी है। यूनिफिल ने कहा कि दीवार सीमा रेखा को पार कर गई है, जिससे लेबनान का 4,000 वर्ग मीटर (43,000 वर्ग फुट) से ज्यादा क्षेत्र "लेबनानी लोगों के लिए दुर्गम" हो गया है। यूनिफिल ने कहा कि उसने इस्राइल सेना को अपनी जांच से अवगत करा दिया है और उनसे दीवार हटाने का अनुरोध किया है। कोलंबिया: विद्रोही ठिकाने पर हवाई हमले में 6 बच्चों की मौत कोलंबिया की मानवाधिकार लोकपाल आयरिस मारीन ने शनिवार को बताया कि देश के दक्षिणी हिस्से में इस हफ्ते विद्रोही संगठन फएआरसी-ईएमसी पर हुए एक विवादित हवाई हमले में 6 बच्चों की मौत हो गई। यह हमला राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत सरकार ग्वाविआरे प्रांत के ग्रामीण इलाकों पर फिर से नियंत्रण हासिल करने की कोशिश कर रही है। एक बयान में लोकपाल आइरिस मारिन ने कहा कि एफएआरसी-ईएमसी विद्रोही समूह के खिलाफ हमले में मारे गए नाबालिगों को जबरन भर्ती किया गया था और उन्हें "मानव ढाल" के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। कोलंबिया की सेना के अनुसार, मंगलवार को ग्वावियारे में हुए हमले में कम से कम 19 लड़ाके मारे गए, जिनमें छह नाबालिग भी शामिल थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 00:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World Updates: इस्राइल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगा लेबनान; कोलंबिया में हुए हवाई हमले में छह बच्चों की मौत #World #WorldNews #America #Uk #WorldNewsHind #WorldNewsInHindi #WorldHindiNews #SubahSamachar