World: पाकिस्तान में 4 आतंकी ढेर, 2 पुलिसकर्मी की मौत; पूर्व बांग्लादेशी PM खालिदा जिया की हालत में नहीं सुधार

पाकिस्तान के अशांत क्षेत्र खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को एक पुलिस जांच चौकी पर हमले के बाद हुई झड़प में कम से कम चार आतंकवादी और दो पुलिसकर्मी मारे गए। आतंकवादियों ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे मध्य कुर्रम जिले के चिनाराक क्षेत्र में एक पुलिस चौकी पर हमला किया, जिसके बाद हमलावरों और सुरक्षाकर्मियों के बीच भीषण गोलीबारी शुरू हो गई। अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की, जिसमें चार आतंकवादी मारे गये तथा छह अन्य घायल हो गये। गोलीबारी में दो कांस्टेबल मारे गए, जबकि एक अन्य घायल हो गया। बांग्लादेश: गंभीर रूप से बीमार पूर्व पीएम खालिदा जिया की हालत में कोई बदलाव नहीं गंभीर रूप से बीमार बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की स्वास्थ्य स्थिति में अभी भी कोई बदलाव नहीं आया है। उनकी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को यह जानकारी दी। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की 80 वर्षीय अध्यक्ष जिया को 23 नवंबर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जब उन्हें सीने में संक्रमण हो गया था, जिससे उनके हृदय और फेफड़े दोनों प्रभावित हुए थे। चार दिन बाद स्वास्थ्य संबंधी कई जटिलताएं बिगड़ने के बाद खालिदा जिया को कोरोनरी केयर यूनिट में स्थानांतरित कर दिया गया है। बीएनपी के वरिष्ठ संयुक्त महासचिव रूहुल कबीर रिजवी ने कहा कि उनकी शारीरिक स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। रिजवी ने कहा कि उनको इलाज के लिए विदेश ले जाने के बारे में अभी तक कोई सलाह नहीं दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 00:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World: पाकिस्तान में 4 आतंकी ढेर, 2 पुलिसकर्मी की मौत; पूर्व बांग्लादेशी PM खालिदा जिया की हालत में नहीं सुधार #World #WorldNews #America #Uk #WorldNewsHind #WorldNewsInHindi #WorldHindiNews #SubahSamachar