World: आतंकियों का नाइजीरियाई ब्रिगेडियर जनरल को फांसी देने का दावा; जी20 में US के न होने से द.अफ्रीका पर असर
नाइजीरियाई ब्रिगेडियर जनरल को पकड़ने और फांसी देने का दावा इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकवादियों ने नाइजीरियाई ब्रिगेडियर जनरल को पकड़ने और फांसी पर चढ़ाने का दावा किया है। इस्लामिक स्टेट पश्चिम अफ्रीका प्रांत के आतंकवादियों ने सोमवार को दावा किया कि उन्होंने एक नाइजीरियाई ब्रिगेडियर जनरल को पकड़कर फांसी पर चढ़ा दिया है, हालांकि नाइजीरियाई सेना ने इस दावे का खंडन किया है। इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध अल अमाक समाचार एजेंसी के एक बयान के अनुसार, नाइजीरिया के बोर्नो राज्य में वाजिरोको के पास गश्त के दौरान ब्रिगेडियर जनरल एम उबा को पकड़कर उनकी हत्या कर दी गई। नाइजीरियाई सेना ने जनरल उबा को पकड़ने से इनकार करते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि "सेना मुख्यालय कुछ ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्रिगेड कमांडर के अपहरण का आरोप लगाने वाली झूठी कहानी का खंडन करना चाहता है।" जी20 में अमेरिका के शामिल न होने से द.अफ्रीका पर पड़ेगा असर जी20 लीडर्स समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शामिल न होने से मेजबान देश दक्षिण अफ्रीका के लिए दीर्घकालिक परिणाम हो सकते हैं। विशेषज्ञों ने यह चेतावनी दी है। ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका सरकार पर श्वेत रंग के किसानों के खिलाफ जनसंहार का आरोप लगाते हुए सम्मेलन में भाग न लेने का एलान किया था। इसके बाद राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने एलान किया कि 22-23 नवंबर को होने वाला जी20 समिट जारी रहेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 05:27 IST
World: आतंकियों का नाइजीरियाई ब्रिगेडियर जनरल को फांसी देने का दावा; जी20 में US के न होने से द.अफ्रीका पर असर #World #WorldNews #America #Uk #WorldNewsHind #WorldNewsInHindi #WorldHindiNews #SubahSamachar
