World: अमेरिकी दूतावास ने भारत में अपने नागरिकों के लिए जारी की सलाह; जमैका जा रहा छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त

दिल्ली लाल किला ब्लास्ट के बाद अमेरिका ने जारी किया अलर्ट दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास सोमवार शाम हुए धमाके के बाद अमेरिका सहित कई देशों ने चिंता जताई है। अमेरिकी दूतावास ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे लाल किला और चांदनी चौक के आसपास के इलाकों से दूर रहें, भीड़भाड़ से बचें, स्थानीय मीडिया पर नजर रखें और पर्यटकों द्वारा अक्सर देखी जाने वाली जगहों पर सतर्क रहें। जमैका के लिए राहत सामग्री ले जा रहा छोटा विमान फ्लोरिडा के पड़ोस में दुर्घटनाग्रस्त जमैका के लिए तूफान राहत सामग्री ले जा रहा छोटा विमान फ्लोरिडा के पड़ोस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि तूफान राहत मिशन पर जमैका जा रहा एक छोटा टर्बोप्रॉप विमान सोमवार सुबह उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद फोर्ट लॉडरडेल उपनगर कोरल स्प्रिंग्स के एक आवासीय क्षेत्र में एक तालाब में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान किसी भी पीड़ित का पता नहीं चल पाया और उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान अब एक राहत अभियान बन गया है। विमान में कितने लोग सवार थे, यह तुरंत पता नहीं चल पाया है। स्थानीय मीडिया के एरियल टीवी फुटेज में उस तालाब के पास एक घर के पिछवाड़े में टूटी हुई बाड़ दिखाई दे रही है, जहां विमान गिरा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 04:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World: अमेरिकी दूतावास ने भारत में अपने नागरिकों के लिए जारी की सलाह; जमैका जा रहा छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त #World #WorldNews #America #Uk #WorldNewsHind #WorldNewsInHindi #WorldHindiNews #SubahSamachar