World Updates: बेलारूस ने अमेरिकी नागरिक को रिहा किया; डोमिनिकन गणराज्य के दौरे पर रूसी विदेश मंत्री लावरोव

बेलारूस ने बुधवार को अमेरिकी नागरिक वकील युरास जियानकोविच को रिहा कर दिया। उसके पास बेलारूस और अमेरिका की दोहरी नागरिकता थी। युरास को बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के खिलाफ तख्तापलट की साजिश रचने सहित कई आरोपों में दोषी ठहराया गया था। सितंबर 2022 में उसे 11 साल की सजा सुनाई गई। जिसके बाद से वह जेल में बंद था। डोमिनिकन गणराज्य के दौरे पर रूसी विदेश मंत्री लावरोव रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव बुधवार (स्थानीय समयानुसार) को आधिकारिक दौरे पर डोमिनिकन गणराज्य पहुंचे। लावरोव के दौरे से रूस को डोमिनिकन गणराज्य में अपना पहला दूतावास खोलने की उम्मीद है। लावरोव ने डोमिनिकन विदेश मंत्री रॉबर्टो अल्वारेज के साथ बंद कमरे में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि रूस डोमिनिकन गणराज्य के साथ अपने व्यापारिक और आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने की योजना बना रहा है। लावरोव ने बताया कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में सुधार और दुनिया में बढ़ते बहुध्रुवीय व्यवस्था के निर्माण पर भी चर्चा की। हालांकि, उन्होंने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। इस बीच, अल्वारेज ने कहा कि बातचीत का मुख्य विषय हैती में चल रहा गंभीर राजनीतिक, सुरक्षा और मानवीय संकट और उसका डोमिनिकन गणराज्य पर असर था। हैती और डोमिनिकन गणराज्य हिस्पानियोला द्वीप साझा करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 05:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World Updates: बेलारूस ने अमेरिकी नागरिक को रिहा किया; डोमिनिकन गणराज्य के दौरे पर रूसी विदेश मंत्री लावरोव #World #International #Belarus #Russia #DominicanRepublic #Usa #BurkinaFaso #SubahSamachar