World Updates: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में धमाका, चार की मौत; अमेरिकी युवक का भारतवंशी नर्स पर हमला
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक बाजार में बुधवार को हुए धमाके में चार लोगों की मौत हो गई। पांच लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने बताया कि खुजदार के नाल बाजार में खड़ी एक मोटरसाइकिल पर आईईडी लगाया गया था। नाल पुलिस स्टेशन के प्रभार ने बताया कि मौतों की पुष्टि करते हुए कहा कि घायलों में एक की हालत गंभीर है। खुजदार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जावेद जेहरी ने बताया कि विस्फोट में कुछ वाहन भी नष्ट हो गए। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने बयान में विस्फोट की कड़ी निंदा की और कहा कि घायलों को उपलब्ध सर्वोत्तम चिकित्सा सेवा प्रदान करने के आदेश जारी किए गए हैं। बुगती ने कहा कि आतंकवाद को उसके सभी रूपों में मिटा दिया जाएगा शांति के विरोधी तत्व अपने नापाक उद्देश्यों में विफल होंगे और इस घटना में शामिल लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 06, 2025, 00:58 IST
World Updates: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में धमाका, चार की मौत; अमेरिकी युवक का भारतवंशी नर्स पर हमला #World #International #SubahSamachar