Updates: न्यूजीलैंड में सूटकेस में बंद मिली दो साल की बच्ची; नेपाल की बागमती नदी में डूबा भारतीय युवक
नेपाल की बागमती नदी में एक भारतीय युवक डूब गया। युवक का शव रविवार को दक्षिणी तराई क्षेत्र के एक सिंचाई नहर से बरामद किया गया। द हिमालयन टाइम्स ने स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया कि बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले रोहित कुमार सिंह (30) ने शनिवार को चंद्रपुर नगर पालिका के नूनथार में शराब के नशे में नदी में स्नान के लिए प्रवेश किया था। इसके थोड़ी देर बाद लापता हो गया था। रौतहट के पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार राय ने बताया कि सशस्त्र पुलिस बल की आपदा प्रतिक्रिया इकाई और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार सुबह करीब 10.25 बजे रोहित का शव रौतहट जिले के गुजरा नगरपालिका स्थित बागमती सिंचाई नहर से बरामद किया और परिजनों को सौंप दिया। चिली में ढही हुई खदान में फंसे चार खनिकों के शव बरामद चिली की सबसे बड़ी तांबे की खदानों में से एक के ढहे हुए हिस्से में तीन दिनों से फंसे पांच खनिकों में से चार के शव मिल गए हैं। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि मृतकों की पहचान कर ली गई है। राजधानी सैंटियागो से लगभग 100 किलोमीटर दक्षिण में स्थित एल टेनिएंटे खदान के बचावकर्मी अभी भी पांचवें खनिक की तलाश कर रहे हैं, जिसकी पहचान मोइसेस पावेज के रूप में हुई है। जीपीएस उपकरणों की मदद से फंसे हुए खनिकों का पता लगाया गया, लेकिन बचावकर्मियों को उन तक पहुंचने के लिए दर्जनों मीटर गहरी चट्टान खोदनी पड़ी। गुरुवार को 4.2 तीव्रता के भूकंप के बाद खदान का एक हिस्सा ढह गया, जिसमें एक श्रमिक की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 02:10 IST
Updates: न्यूजीलैंड में सूटकेस में बंद मिली दो साल की बच्ची; नेपाल की बागमती नदी में डूबा भारतीय युवक #World #International #SubahSamachar