World Updates: हवाई के किलाउआ ज्वालामुखी में विस्फोट; अमेरिका की व्योमिंग पहाड़ियों में विमान दुघर्टनाग्रस्त

हवाई के किलाउआ ज्वालामुखी में मंगलवार को फिर से विस्फोट हुआ। इससे 330 फीट ऊपर आकाश में लावा निकला। दिसंबर से अब तक ज्वालामुखी में 32वीं बार विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट से निकला सारा लावा हवाई ज्वालामुखी राष्ट्रीय उद्यान के अंदर शिखर क्रेटर में समाहित हो चुका है। हेलेमौमाऊ क्रेटर के उत्तरी वेंट से लावा निकला। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार वेंट से लावा के फव्वारे निकलने लगे। किलाउआ दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है। यह हवाई द्वीप स्थित है। अमेरिका की व्योमिंग पहाड़ियों में विमान दुघर्टनाग्रस्त, लड़की की मौत अमेरिका की उत्तरी व्योमिंग के पहाड़ों में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 13 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई। उसके तीन रिश्तेदार घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि एक चिकित्सा सेवा हेलीकॉप्टर ने विमान का मलबा देखा। दुर्घटना सोमवार दोपहर बाद बिग माउंटेन क्षेत्र में हुई। मेडिकल हेलीकॉप्टर ने गिरे हुए विमान को देखा। शेरिडन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि बचाव दल ने पास के राजमार्ग यूएस 14 के पास एक पार्किंग स्थल पर एक कमांड पोस्ट स्थापित किया। घटनास्थल पर पहुंचे बचावकर्मियों ने लड़की को मृत पाया। उसके तीन रिश्तेदारों 11 वर्षीय लड़का, 53 वर्षीय महिला और 54 वर्षीय पुरुष को गंभीर रूप से घायल पाया। लीमा में इंडोनेशियाई राजदूत की हत्या की जांच तेज पेरू के अधिकारियों ने इंडोनेशियाई राजनयिक की गोली मारकर हत्या की जांच शुरू कर दी है। पेरू की राजधानी लीमा स्थित इंडोनेशियाई दूतावास में कार्यरत 40 वर्षीय ज़ेट्रो लियोनार्डो पुर्बा को सोमवार रात तीन गोलियां मारी गईं, जब वह साइकिल से अपने अपार्टमेंट की इमारत की ओर जा रहे थे। उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारियों ने गोलीबारी का कारण तुरंत नहीं बताया। गृह मंत्री कार्लोस मालावर ने सांसदों को बताया कि यह सुनियोजित हत्या थी। पुलिस ने दो सीसीटीवी फुटेज जारी की है जिसमें हेलमेट पहने एक व्यक्ति राजनयिक पर दो बार गोली चलाता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके बाद राजनयिक ज़मीन पर गिर जाते हैं। तस्वीरों में संदिग्ध व्यक्ति राजनयिक पर तीसरी बार गोली चलाता हुआ और एक अन्य व्यक्ति द्वारा चलाई जा रही मोटरसाइकिल पर भागता हुआ दिखाई दे रहा है पेरू के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस हत्या की गहन जांच की जाएगी और इंडोनेशिया के राजदूत और दूतावास के कर्मचारियों को सभी आवश्यक सहायता और सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 03, 2025, 03:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World Updates: हवाई के किलाउआ ज्वालामुखी में विस्फोट; अमेरिका की व्योमिंग पहाड़ियों में विमान दुघर्टनाग्रस्त #World #International #WorldUpdate #WorldNews #InternationalNews #SubahSamachar