World: भारत ने काबुल में तकनीकी मिशन को दिया दूतावास का दर्जा; पोलैंड में एक यूक्रेनी नागरिक गिरफ्तार
भारत सरकार ने अफगानिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को घोषणा की कि काबुल में भारत के तकनीकी मिशन को तत्काल प्रभाव से भारत के दूतावास का दर्जा दिया जा रहा है। हाल ही में अफगान विदेश मंत्री की भारत यात्रा के दौरान इस निर्णय की घोषणा की गई थी। मंत्रालय ने कहा कि यह कदम अफगानिस्तान के साथ भारत के गहरे और बहुआयामी रिश्तों को पुनर्स्थापित करने की दिशा में है। काबुल स्थित भारतीय दूतावास अब अफगानिस्तान के समग्र विकास, मानवीय सहायता और क्षमता निर्माण कार्यक्रमों में भारत के योगदान को और सशक्त करेगा। पोलैंड में एक यूक्रेनी नागरिक गिरफ्तार पोलैंड की राष्ट्रीय अभियोजन इकाई ने मंगलवार को एक यूक्रेनी नागरिक को गिरफ्तार किया है, जिस पर रूस की खुफिया एजेंसी के लिए तोड़फोड़ अभियान में शामिल होने का आरोप है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी कथित तौर पर विस्फोटक और आग लगाने वाली सामग्री से भरे पार्सल यूक्रेन भेजने की योजना बना रहा था, जिनका उद्देश्य परिवहन के दौरान विस्फोट कराना था। पोलिश अभियोजकों के अनुसार, यह साजिश यूरोपीय संघ के देशों को अस्थिर करने और जनता में भय फैलाने के लिए रची गई थी। इसी मामले में दो अन्य यूक्रेनी नागरिकों को रोमानिया में भी हिरासत में लिया गया है। कुल आठ लोगों को हाल के दिनों में पोलैंड में विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि सुरक्षा एजेंसियां रूस समर्थित गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं। इस्राइल को हमास ने लौटाया एक और बंधक का शव हमास और इस्राइलके बीच चल रहे संघर्षविराम के बीच हमास ने एक और बंधक का शव इस्राइलको सौंप दिया है। इस्राइल ने पुष्टि की है कि यह शव ताल हैमी का है, जो 7 अक्तूबर 2023 को गाजा सीमा के पास स्थित किब्बुत्ज़ नीर यित्ज़हाक से अगवा किए गए थे। हमले के दिन ही उनकी मौत हो गई थी। ताल हैमी 42 साल के थे और चार बच्चों के पिता थे, जिनमें से एक बच्चे का जन्म हमले के बाद हुआ। इस्राइल और हमास के बीच चल रहे संघर्षविराम समझौते के तहत अब तक 13 मृतकों के शव लौटाए जा चुके हैं, जबकि 15 और शवों की वापसी बाकी है। हमास ने दोहराई शांति की प्रतिबद्धता हमास के मुख्य वार्ताकार खलील अल-हय्या ने कहा कि संगठन युद्ध को हमेशा के लिए खत्म करना चाहता है। काहिरा से मिस्र के चैनल अल-काहेरा न्यूज को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि शर्म अल-शेख समझौते पर दस्तखत करने के दिन से ही हम इसे अंत तक निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 01:18 IST
World: भारत ने काबुल में तकनीकी मिशन को दिया दूतावास का दर्जा; पोलैंड में एक यूक्रेनी नागरिक गिरफ्तार #World #International #SubahSamachar