World News: PAK में 4.5 तीव्रता का भूकंप; रूस ने यूक्रेन के गैस संयंत्रों पर बड़े पैमाने पर हमले शुरू किए

पाकिस्तान में शनिवार तड़के 1:59 बजे रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र के अनुसार भूकंप के केंद्र की गहराई 10 किलोमीटर में रही। इससे पहले 2 अक्तूबर को भी कराची में 3.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। इसका केंद्र मलिर के उत्तर-पश्चिम में 7 किलोमीटर दूर था। खबर लिखे जाने तक विस्तृत जानकारी नहीं मिली है। लगातार भूकंप के झटकों ने क्षेत्र में चिंता बढ़ा दी है। संबंधित एजेंसियां स्थिति की निगरानी कर रही हैं। रूस ने यूक्रेन के गैस संयंत्रों पर बड़े पैमाने पर हमले शुरू किए रूसी सेनाओं ने शुक्रवार को यूक्रेन के कई सैन्य ठिकानों और गैस ढांचों पर बड़े पैमाने पर हमले किए। रूस के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, मिसाइलों और लंबी दूरी के ड्रोन से रातभर चलाए गए हमलों में सभी निर्धारित लक्ष्य नष्ट कर दिए गए। यूक्रेन की सरकारी ऊर्जा कंपनी नाफ्तोगाज ने इसे देश के गैस स्थलों पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया, जिसमें खार्किव और पोलतावा क्षेत्रों में लगभग 35 मिसाइलें दागी गईं। कंपनी ने नुकसान को गंभीर बताया। इससे पहले, 7 सितंबर को रूस ने अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया था, जिसमें 800 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें दागी गईं। इस हमले में कीव सहित कई शहरों को निशाना बनाया गया और दो लोगों, जिनमें एक शिशु भी शामिल था, की मौत हुई। यूक्रेनी वायुसेना के अनुसार, रूस ने कुल 810 ड्रोन, चार बैलिस्टिक और नौ क्रूज मिसाइलें छोड़ीं, जिनमें से अधिकांश को मार गिराया गया। राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने हमलों को 'घृणित अपराध' बताया और कहा कि यह शांति प्रक्रिया को लंबा करने की कोशिश है। प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेंको ने इसे बड़ा हमला बताया। उन्बोंने कहा कि इससे कीव, ओडेसा, ड्नीप्रो, क्रीमेनचुक और क्रिवी रीह सहित कई शहर प्रभावित हुए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 04, 2025, 03:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



World News: PAK में 4.5 तीव्रता का भूकंप; रूस ने यूक्रेन के गैस संयंत्रों पर बड़े पैमाने पर हमले शुरू किए #World #International #SubahSamachar