World News: कनाडा में लैंडिंग के समय विमान पलटा, आठ घायल; गाजा में हमास से युद्ध के 500 दिन, इस्राइल में विरोध

कनाडा के पियर्सन एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस का विमान हादसे का शिकार हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक टोरंटो में हुए इस हादसे में एक बच्चा समेत कुल आठ लोग घायल हुए हैं। हवाईअड्डा प्रबंधन ने हादसे के संबंध में बताया कि मिनियापोलिस से उड़ान भरने के बाद टोरंटो में स्थानीय समय के मुताबिक विमान को दोपहर करीब 3.30 बजे लैंड करना था। हालांकि, मित्सुबिशी CRJ-900LR नाम का विमान बर्फीले टरमैक पर पलट गया। हादसे में घायल हुए आठ लोगों में से तीन गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें एक बच्चा भी शामिल है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- एक्स पर जारी एक बयान में एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा, आपातकालीन टीमें काम पर लगी हुई हैं। विमान में सवार सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के बारे में जानकारी मिल गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी 80 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। टोरंटो में आए शीतकालीन तूफान के कारण यहां का तापमान माइनस 8.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। हादसे से पहले हवाई अड्डे पर बर्फबारी हो रही थी। साथ ही हवाओं की रफ्तार 51 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की गई। ऐसे में आशंका है कि हादसा खराब मौसम के कारण हुआ है। इस मामले में अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन ने एक बयान में कहा कि कनाडा का परिवहन सुरक्षा बोर्ड जांच का नेतृत्व करेगा। Toronto Pearson is aware of an incident upon landing involving a Delta Airlines plane arriving from Minneapolis. Emergency teams are responding. All passengers and crew are accounted for: Toronto Pearson pic.twitter.com/mGMlMjHguFmdash; ANI (@ANI) February 17, 2025 गाजा में इस्राइल-हमास संघर्ष के 500 दिन, सड़कों पर दिखा आक्रोश पश्चिम एशिया में बीते 15 महीने से जारी हिंसा सीजफायर के कारण थोड़े समय के लिए थमी है। इसी बीच हमास और इस्राइल के हिंसक संघर्ष के 500 दिन पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर इस्राइल में रहने वाले लोगों ने बंधक बनाए गए सभी लोगों की रिहाई के लिए प्रदर्शन किया। यरूशलम में जमा हुए प्रदर्शनकारियों में एक ने कहा, बंधकों के पास अधिक समय नहीं है, उन्हें जल्द रिहा किया जाना चाहिए। रिहा किए गए तीन बंधकों में से एक ने तेल अवीव में आयोजित रैली को वीडियो के माध्यम से संबोधित किया। हमास के कब्जे से रिहाई का अनुभव बताते हुए इयर हॉर्न ने कहा, 'मैं हमास की सुरंगों में था। 498 दिनों के बाद मुझे रिहा किया गया।' यरूशलम में एक अन्य प्रदर्शनकारी एलेनोर सैटलो ने कहा, कई बंधक अभी भी हमास के कब्जे में हैं। बंधकों की रिहाई के लिए जल्द कदम उठाए जाने की जरूरत है। इसी बीच लेबनान ने ईरान से उड़ानों पर लगी रोक बढ़ाने का भी फैसला लिया है। हिजबुल्लाह नेता नईम कासेम के मुताबिक अगर कोई ईरानी विमान बेरूत हवाई अड्डे पर उतरा तो इजरायल ने हमला करने की धमकी दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 18, 2025, 06:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



World News: कनाडा में लैंडिंग के समय विमान पलटा, आठ घायल; गाजा में हमास से युद्ध के 500 दिन, इस्राइल में विरोध #World #International #SubahSamachar