World News: सिंगापुर में जनवरी से सितंबर तक भारतीय पर्यटकों में 3% की वृद्धि; PAK सेना का दावा- 18 आतंकी मारे
सिंगापुर ने पर्यटन अभियान के साथ भारत के साथ राजनयिक संबंधों के 60 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया सिंगापुर पर्यटन बोर्ड (एसटीबी) ने गुरुवार को बताया कि जनवरी से सितंबर तक सिंगापुर में 9,23,211 भारतीय पर्यटक आए, जो 3 प्रतिशत की वृद्धि है। सिंगापुर पर्यटन बोर्ड इस साल भारत के साथ राजनयिक संबंधों के 60 वर्ष पूरे होने का जश्न "जस्ट बिटवीन अस फ्रेंड्स" नाम का पर्यटन अभियान के साथ मना रहा है। एसटीबी के एक प्रवक्ता ने कहा, "भारत से पर्यटकों को आकर्षित करने के लिएहमने कई मार्केटिंग साझेदारियां की हैं और पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई बिक्री प्रचार अभियान शुरू किए हैं और भारतीय यात्रियों को आकर्षक पैकेज प्रदान किए हैं।" यह द्वीपीय राज्य अपने साल के अंत के उत्सवों की शुरुआत कर रहा है, जो क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए तैयार हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 01:05 IST
World News: सिंगापुर में जनवरी से सितंबर तक भारतीय पर्यटकों में 3% की वृद्धि; PAK सेना का दावा- 18 आतंकी मारे #World #International #SubahSamachar
