World News: जर्मन क्रिसमस बाजार में घुसी बेकाबू कार, एक की मौत; इतालवी उपप्रधानमंत्री को अदालत से बड़ी राहत

जर्मनी में एक बेकाबू कार की चपेट में आने के कारण शख्स की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोगों के घाय होने की भी खबर है। खबर के मुताबिक कार क्रिसमस से पहले सजे बाजार में भीड़ वाले इलाके में घुस गई। जर्मनी के मागदेबर्ग शहर में हुए इस हादसे के बारे में समाचार एजेंसी रॉयटर्स पर आई खबरों के मुताबिक एमडीआर और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में इस हादसे को हमला मानने की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया गया है। अवैध हिरासत मामले में इतालवी उपप्रधानमंत्री को अदालत से बड़ी राहत इटली के उप प्रधानमंत्री साल्विनी को एक बचाव जहाज पर 100 प्रवासियों को अवैध रूप से हिरासत में रखने के मामले में बड़ी राहत मिली है। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक सिसिली की एक अदालत ने इस मामले में विस्तार से विचार करने के बाद कहा कि उप प्रधानमंत्री साल्विनी इस मामले में दोषी नहीं पाए गए। बता दें कि यह मामला साल 2019 का है। साल्विनी उस समय आंतरिक मामलों के मंत्री थे। जहाज पर सवार मानवीय प्रवासियों को अवैध रूप से हिरासत में लिया गया था जिसके आधार पर साल्विनी पर गंभीर आरोप लगे थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2024, 04:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



World News: जर्मन क्रिसमस बाजार में घुसी बेकाबू कार, एक की मौत; इतालवी उपप्रधानमंत्री को अदालत से बड़ी राहत #World #International #SubahSamachar