World: हथियार डिपो में धमाका, छह लेबनानी सैनिकों की मौत; ट्रंप ने सीनेट के लिए लिंडसे ग्राहम का किया समर्थन

थाईलैंड में हुए एक रेल हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। बैंकॉक पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार तड़के थाईलैंड के कुई बुरी जिले में एक एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर गई। स्थानीय समय के मुताबिक शनिवार तड़के हुए इस हादसे में नौ यात्री घायल हो गए। 12 बोगियों वाली ये ट्रेन नारथिवात प्रांत के सु-नगाई कोलोक जिले से बैंकॉक के क्रुंगथेप अफिवात (बैंग सू) स्टेशन जा रही थी। ट्रेन में पीछे की तरफ लगाए गए तीन डिब्बे, नंबर 10, 11 और 12 पटरी से उतर गए, लेकिन पलटे नहीं। घायलों में एक बौद्ध भिक्षु, एक छोटी लड़की और सात महिलाएं शामिल हैं। सभी पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे अधिकारी पटरी से उतरने के कारणों की जांच कर रहे हैं। ग्वाटेमाला में आया 5.9 तीव्रता का भूकंप ग्वाटेमाला के दक्षिण-पश्चिमी तट पर शनिवार (स्थानीय समयानुसार) को 5.9 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, किसी नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप ग्वाटेमाला के चंपेरिको से लगभग 100 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में 9 किलोमीटर की गहराई पर आया। लोगों ने सोशल मीडिया पर ग्वाटेमाला की राजधानी और अन्य इलाकों में भूकंप के झटके महसूस होने की सूचना दी। भूकंप दक्षिणी मेक्सिको के कुछ हिस्सों में भी महसूस किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 00:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World National



World: हथियार डिपो में धमाका, छह लेबनानी सैनिकों की मौत; ट्रंप ने सीनेट के लिए लिंडसे ग्राहम का किया समर्थन #World #National #SubahSamachar