World: भारत-पाकिस्तान तनाव पर यूएन सुरक्षा परिषद की बैठक आज; हैती में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर ताजा क्षेत्रीय घटनाक्रम से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को अवगत कराने का फैसला किया है। विदेश मंत्री इशाक डार ने पाकिस्तान के संयुक्त राष्ट्र के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत असीम इफ्तिखार को सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा, पाकिस्तान भारत की आक्रामक कार्रवाइयों, उकसावे और भड़काऊ बयानों के बारे में यूएनएससी को सूचित करेगा। पाकिस्तान सिंधु जल संधि को निलंबित करने के भारत के अवैध कार्यों को विशेष रूप से उजागर करेगा। विदेश कार्यालय ने कहा, पाकिस्तान यह स्पष्ट करेगा कि नई दिल्ली के कार्य किस प्रकार क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं। अमेरिकी छात्रवृत्ति में भारतीय छात्र की जीत, कॉलेज ट्यूशन फीस के लिए 8.4 लाख रुपये मिलेंगे भारतीय छात्र जप्तेग सिंह बमराह ने अमेरिका की प्रतिष्ठित 'ऑनर्सग्रैंडयू 2025 छात्रवृत्ति' जीती है। इसमें बमराह को 'बिल्ड ए बेटर फ्यूचर' पुरस्कार के साथ-साथ 10 हजार डॉलर (करीब 8.4 लाख रुपये) ट्यूशन फीस के रूप में और अपने सोलर मेक इंजन प्रोजेक्ट के लिए 5000 डॉलर (करीब 4.2 लाख रुपये) का अतिरिक्त अनुदान मिला है। सीएसआईआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव मेडिसिन (आईआईआईएम) जम्मू के वरिष्ठ वैज्ञानिक नासिर उल रशीद के मार्गदर्शन में डलहौजी पब्लिक स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्र बमराह ने हजारों वैश्विक आवेदकों पछाड़कर यह छात्रवृत्ति जीती। 'ऑनर्सग्रैडयू स्कॉलरशिप' छात्रवृत्ति छात्रों को स्थिरता और नवाचार में सहायता करती है। इसके लिए दुनियाभर से केवल पांच असाधारण प्रोजेक्ट का चयन होता है, जिनमें से प्रत्येक को अमेरिका में कॉलेज ट्यूशन के लिए 10 हजार डॉलर मिलते हैं। इन विजेताओं में से शीर्ष प्रौद्योगिकी नवाचार के लिए अतिरिक्त 5000 डॉलरदिएजातेहैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 05, 2025, 01:11 IST
World: भारत-पाकिस्तान तनाव पर यूएन सुरक्षा परिषद की बैठक आज; हैती में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन #World #International #SubahSamachar