World: हूती विद्रोहियों ने जब्त किए गए जहाज के चालक दल को रिहा किया; CIA चीफ की नियुक्ति को सीनेट से मंजूरी
अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में केवल दो ही लिंग- पुरुष और महिला होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि आज कल 'ट्रांसजेंडर ऑपरेशन' काफी लोकप्रिय हो चुका है, लेकिन आने वाले दिनों में इस पर नकेल कसेगी। किसी भी पुरुष को महिलाओं के खेलों में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल दो ही लिंग- महिला और पुरुष अमेरिका की आधिकारिक नीति है। ट्रंप ने यह बयान वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक को संबोधित करने के दौरान दिया। सीनेट ने CIA प्रमुख की नियुक्ति को मंजूरी दी अमेरिका में जॉन रैटक्लिफ को सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) का नेतृत्व करेंगे। सीनेट ने उनकी नियुक्ति की पुष्टि कर दी है। नियुक्ति की पुष्टि के बाद व्हाइट हाउस ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, जॉन रैटक्लिफ की सीआईए के निदेशक के रूप में नियुक्ति पर मुहर विश्व मंच पर अमेरिका की ताकत को बहाल करने में मदद करेगा। यह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दृष्टिकोण के तहत आगे बढ़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 🇺🇸 @JohnRatcliffe's confirmation as Director of the CIA marks a significant step in advancing President Trumps vision to restore Americas strength on the world stage. America is BACK. pic.twitter.com/MXm5ChLbIJ — The White House (@WhiteHouse) January 23, 2025 मैसेडोनिया में संसद पर हमले के 4 दोषियों को रिहाई दक्षिणपूर्वी यूरोप में बसे देश मैसेडोनिया में अदालत ने चौंकाने वाला फैसला सुनाया है। इसके तहत 2017 में संसद पर हिंसक हमले के चार दोषियों को रिहा किया जाएगा। रूढ़िवादी वीएमआरओ-डीपीएमएनई पार्टी के चार पूर्व अधिकारियों को रिहा किए जाने के संबंध में राजधानी स्कोप्जे की अदालत ने कहा कि इस मामले में 2018 का माफी कानून लागू होगा। बता दें कि अप्रैल 2017 में लगभग 200 प्रदर्शनकारियों ने अल्बानियाई स्पीकर के चुनाव और प्रस्तावित गठबंधन सरकार के खिलाफ़ गुस्से में संसद पर धावा बोल दिया था। अराजकता और उपद्रव के दौरान सांसदों और पत्रकारों सहित दर्जनों लोग घायल हो गए थे। रिहा किए गए अधिकारियों में पूर्व संसदीय अध्यक्ष ट्रेजको वेलजानोवस्की, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्पिरो रिस्तोव्स्की और माइल जानकीस्की और राष्ट्रीय सुरक्षा के पूर्व प्रमुख व्लादिमीर अटानासोवस्की के नाम शामिल हैं। बता दें कि 2021 में चारों को दोषी पाया गया था। अदालत ने इन्हें देश की संवैधानिक व्यवस्था और सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए छह से साढ़े छह साल की जेल की सजा सुनाई थी। गौरतलब है कि 1991 में यूगोस्लाविया से आजाद हुए मैसेडोनिया में राजनीतिक स्थिरता की खबरें आए दिन आती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2025, 04:44 IST
World: हूती विद्रोहियों ने जब्त किए गए जहाज के चालक दल को रिहा किया; CIA चीफ की नियुक्ति को सीनेट से मंजूरी #World #International #SubahSamachar