World: पेरू के बिशप का इस्तीफा पोप फ्रांसिस ने किया स्वीकार, दुर्व्यवहार को नजरअंदाज करने के लगे हैं  आरोप

पोप फ्रांसिस ने मंगलवार को पेरू के ट्रुजिलो सूबा के आर्कबिशप मिगुएल कैबरेजोस का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। कैबरेजोस की गिनती वहां के प्रभावशाली बिशप में होती है। उन पर हाल ही में वेटिकन द्वारा भंग किए गए एक रूढ़िवादी कैथोलिक आंदोलन द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने के लिए आलोचना का शिकार हुए हैं। इस बारे में पेरू के बिशप सम्मेलन ने कहा कि ट्रुजिलो सूबा के आर्कबिशप मिगुएल कैबरेजोस की जगह जेसुइट बिशप गिल्बर्टो विज़कार्रा लेंगे। पोप के निर्णय का कोई कारण नहीं बताया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 12, 2025, 05:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World



World: पेरू के बिशप का इस्तीफा पोप फ्रांसिस ने किया स्वीकार, दुर्व्यवहार को नजरअंदाज करने के लगे हैं  आरोप #World #SubahSamachar