World: ट्रंप के मुकदमे को निपटाने के लिए 10 मिलियन डॉलर देगी 'एक्स'; उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया में फिर ठनी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किए गए मुकदमे को निपटाने के लिए एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी 'एक्स' करीब 10 मिलियन डॉलर (100 लाख डॉलर) देने को तैयार हो गई है। यह जानकारी वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में दी गई है। बता दें कि,जनवरी 2021 में जब डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने यूएस कैपिटल (संसद भवन) पर हमला किया था, उसके बाद एक्स, फेसबुक और गूगल (यूट्यूब) ने ट्रंप के अकाउंट बैन कर दिए थे। इसके बाद ट्रंप ने जुलाई 2021 में इन कंपनियों और उनके तत्कालीन सीईओ पर मुकदमा दायर किया था। ट्रंप ने आरोप लगाया था कि ये कंपनियां रूढ़िवादी (कंजरवेटिव) विचारों को दबा रही हैं। इससे पहले, फेसबुक (मेटा) ने 25 मिलियन डॉलर देकर ट्रंप के साथ समझौता किया था। अब एक्स भी 10 मिलियन डॉलर देकर इस मामले को खत्म करने के लिए तैयार हो गया है। बेलारूस ने अमेरिकी समेत तीन लोगों को रिहा किया बेलारूस ने एक अमेरिकी और एक पत्रकार समेत तीन लोगों को रिहा कर दिया है। इन तीनों को तीन साल से अधिक समय से हिरासत में रखा गया था। अमेरिकी अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी। हालांकि व्हाइट हाउस ने अमेरिकी का नाम और उसके कथित अपराध का खुलासा नहीं किया गया जिसके लिए उस व्यक्ति को पकड़ा गया था।रेडियो फ्री यूरोप/रेडियो लिबर्टी ने मुक्त किए गए लोगों में से एक की पहचान अपने पत्रकारों एंड्री कुज़नेचिक के रूप में की है। उसे 2021 में मिन्स्क में उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया था। दक्षिण सूडान के उप राष्ट्रपति नेअधिकारियों की बर्खास्तगी को बतायाशांति समझौते के लिए खतरा दक्षिण सूडान के उप राष्ट्रपति ने अधिकारियों की बर्खास्तगी से राष्ट्रपति के साथ शांति समझौते को खतरा बताया है। उप राष्ट्रपति रीक माचर ने कहा कि इस सप्ताह कैबिनेट में फेरबदल के कारण कई वरिष्ठ अधिकारियों को हटा दिया गया है, जिससे 2018 में राष्ट्रपति के साथ हुए नाजुक शांति समझौते को खतरा है। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री योलान्डा एवेल डेंग और पश्चिमी इक्वेटोरिया राज्य के गवर्नर जनरल अल्फ्रेड फुतुयो कराबा को बहाल करने का आह्वान भी किया। कीर द्वारा बर्खास्त किए गए अन्य अधिकारियों में दो अन्य उपराष्ट्रपति और जासूस प्रमुख शामिल हैं। मचार ने मंगलवार को कहा कि एकतरफा बर्खास्तगी 2018 के सत्ता-साझाकरण समझौते का उल्लंघन है। गौरतलब है कि 2018 के समझौते के अनुसार, दक्षिण सूडान में पांच उपराष्ट्रपति हैं। जिसने पांच साल के गृह युद्ध को समाप्त कर दिया 2011 में तेल समृद्ध दक्षिण सूडान को सूडान से आजादी मिलने के बाद शांति और स्थिरता की बहुत उम्मीदें थीं। लेकिन दिसंबर 2013 में देश बड़े पैमाने पर जातीय विभाजन पर आधारित गृह युद्ध में फंस गया, जब कीर के प्रति वफादार बलों ने मचर के प्रति वफादार लोगों से लड़ना शुरू कर दिया। अभी तक 2018 का शांति समझौता पूरी तरह से लागू नहीं हुआ है। चुनौतियों में सेना कमान के एकीकरण को पूरा करने जैसे वादे किए गए सुधारों को लागू करने में सरकार की विफलता शामिल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 01:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



World: ट्रंप के मुकदमे को निपटाने के लिए 10 मिलियन डॉलर देगी 'एक्स'; उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया में फिर ठनी #World #International #SubahSamachar