World Updates: पोप फ्रांसिस अस्पताल में भर्ती; ओपनएआई बोर्ड का मस्क को झटका; यूएन में मना हिंदी दिवस

पोप फ्रांसिस (88) को सांस संबंधी तकलीफ और हल्के बुखार के कारण रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वेटिकन ने शुक्रवार को बताया कि उन्हें ब्रोंकाइटिस की शिकायत थी। पिछले एक सप्ताह से समस्या लगातार बढ़ रही थी। पोप का उपचार किया जा रहा है और उनकी हालत संतोषजनक है। वेटिकन ने शुक्रवार शाम जारी बुलेटिन में कहा कि पोप को 6 फरवरी को ब्रोंकाइटिस का पता चला था, लेकिन वे अपने दैनिक कार्यक्रम जारी रखे हुए थे। हालांकि, उनका भाषणों उनके सहायक पढ़ रहे थे, क्योंकि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। पोप फ्रांसिस को युवावस्था में फेफड़े का एक हिस्सा निकालना पड़ा था, और वे लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझते रहे थे। उन्हें सर्दियों में अक्सर ब्रोंकाइटिस की शिकायत होती है। पिछले साल जून में भी उन्हें जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी आंतों की सर्जरी हुई थी। इससे पहले मार्च 2023 में भी उन्हें निमोनिया के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 15, 2025, 00:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World Updates: पोप फ्रांसिस अस्पताल में भर्ती; ओपनएआई बोर्ड का मस्क को झटका; यूएन में मना हिंदी दिवस #World #UnitedNations #WorldNews #SubahSamachar