World: इस्तांबुल में बैठक करेंगे रूसी-अमेरिकी राजनयिक; दोनों देशों में दूतावासों के संचालन को लेकर होगी चर्चा
रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका के राजनयिक मॉस्को और वाशिंगटन में अपने-अपने दूतावासों के संचालन पर चर्चा करने के लिए आज इस्तांबुल में बैठक करेंगे। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बुधवार इस बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही अंकारा में अमेरिकी दूतावास के एक अधिकारी ने भी पुष्टि की है कि अमेरिकी और रूसी प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को इस्तांबुल में बातचीत करेंगे। इस दौरान राजनयिक मिशनों के संचालन को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर चर्चा होगी। दूतावास के अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि वार्ता के एजेंडे में यूक्रेन नहीं होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 27, 2025, 01:50 IST
World: इस्तांबुल में बैठक करेंगे रूसी-अमेरिकी राजनयिक; दोनों देशों में दूतावासों के संचालन को लेकर होगी चर्चा #World #International #Asia #Europe #Us #Uk #Un #SubahSamachar