World: ट्रंप से विवाद पर जेलेंस्की ने पत्र लिख मांगी माफी; वर्ल्ड फूड इंडिया में आएंगे इस्राइली कृषि मंत्री !

गत दिनों व्हाइट हाउस में हुई बैठक के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुए विवाद को लेकर जेलेंस्की ने ट्रंप से पत्र लिखकर माफी मांगी है। ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने फॉक्स न्यूज से साक्षात्कार में कहा कि जेलेंस्की ने राष्ट्रपति को एक पत्र भेजा है। उन्होंने ओवल ऑफिस में हुई पूरी घटना के लिए माफी मांगी है। इसके पहले कांग्रेस के संयुक्त सत्र के संबोधन में ट्रंप ने फत्र मिलने की पुष्टि की। वर्ल्ड फूड इंडिया में इस्राइली कृषि मंत्री को निमंत्रण इस्राइल में भारत के राजदूत जेपी सिंह ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार में कृषि मंत्री एमके एवी डिचर से मुलाकात की। भारतीय दूतावास ने बताया कि दोनों के बीच कृषि, जल प्रबंधन, अनुसंधान एवं विकास तथा खाद्य सुरक्षा में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा हुई। जेपी सिंह ने इस्राइली सरकार के कृषि एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री को भारत में वर्ल्ड फूड इंडया 2025 में भाग लेने के लिए आमंत्रित भी किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 06:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



World: ट्रंप से विवाद पर जेलेंस्की ने पत्र लिख मांगी माफी; वर्ल्ड फूड इंडिया में आएंगे इस्राइली कृषि मंत्री ! #World #International #SubahSamachar