World News: पेरू में अप्रैल 2026 में होंगे आम चुनाव; दक्षिण कोरिया में आग बुझाते हुए क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर
कनाडा की एक शीर्ष खुफिया अधिकारी ने आरोप लगाया है कि भारत अपना भू-राजनीतिक प्रभाव कायम करने के लिए कनाडाई समुदायों और लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप करने की मंशा रखता है और उसके पास ऐसा करने की क्षमता भी है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा (सीएसआईएस) की उपनिदेशक वैनेसा लॉयड ने यह भी कहा कि चीन, रूस और पाकिस्तान भी कनाडा में आम चुनाव अभियान में हस्तक्षेप कर सकते हैं। वह कनाडा में आम चुनावों को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधि कर रही थीं। कनाडा में आम चुनाव के लिए 28 अप्रैल को मतदान होना है।रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में लागू एक संघीय प्रोटोकॉल के तहत अगर नौकरशाहों की एक समिति इस निष्कर्ष पर पहुंचती है कि कोई घटना स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराने की कनाडा की क्षमता को प्रभावित कर सकती है, तो वह जनता को इसके प्रति आगाह कर सकती है। समिति को चुनावों के लिए सुरक्षा एवं खुफिया खतरों संबंधी कार्य बल से नियमित तौर पर जानकारी मिलती रहती है, जिसकी अध्यक्ष लॉयड हैं। लंदन दौरे पर CM ममता, बंगाल में निवेश की अपील लंदन दौरे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में निवेश की अपील की है।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान ब्रिटिश कंपनियों को स्वचालन, इंजीनियरिंग और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे क्षेत्रों में निवेश करने के लिए पश्चिम बंगाल आमंत्रित किया। बंगाल और यूनाइटेड किंगडम के सदियों पुराने संबंधों का जिक्र करते हुए ममता ने कहा, अंग्रेजों के शासनकाल में कलकत्ता 1911 तक ब्रिटिश भारत की राजधानी थी। यह शहर आज भी अपनी विरासत इमारतों और संरचनाओं में उस युग की शानदार वास्तुकला का नमूना है। सीएम ने बताया कि हाल के दिनों में कई ब्रिटिश कंपनियों ने पश्चिम बंगाल में निवेश किया है। महिला सशक्तिकरण की ओर इशारा करते हुए सीएम ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिला उद्यमियों की संख्या अधिक है। देश की संसद में उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के 39 प्रतिशत निर्वाचित सदस्य महिलाएं हैं। उन्होंने ब्रिटेन की एयरलाइनों से कोलकाता और लंदन के बीच सीधी उड़ान शुरू करने का आग्रह किया और बताया कि ब्रिटिश एयरवेज की दोनों शहरों के बीच सीधी उड़ान हुआ करती थी। #WATCH | United Kingdom | West Bengal CM Mamata Banerjee announced that Manchester City has signed a Memorandum of Understanding to set up a sports school in Bengal. She highlighted the state's rising prominence in sports and emphasised that this collaboration will further… pic.twitter.com/LkYEfbXuQu — ANI (@ANI) March 26, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 01:32 IST
World News: पेरू में अप्रैल 2026 में होंगे आम चुनाव; दक्षिण कोरिया में आग बुझाते हुए क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर #World #International #SubahSamachar