World: US में वाहनों पर आज से, पुर्जों पर 3 मई से 25% आयात कर; स्पाइसजेट-एअर इंडिया एक्स नेपाल से भरेंगे उड़ान

अमेरिकी सरकार ने कार और ट्रकों के आयात पर बृहस्पतिवार 3 अप्रैल से 25 फीसदी शुल्क लगाने की पुष्टि कर दी है। ट्रंप प्रशासन ने बुधवार को यह भी कहा कि ऑटो पार्ट के आयात पर 3 मई से 25 फीसदी शुल्क प्रभावी होगा। पिछले सप्ताह जारी ट्रंप की ऑटोमोबाइल टैरिफ घोषणा में विवरण जोड़ते हुए एक संघीय रजिस्टर नोटिस में, व्हाइट हाउस ने वाणिज्य विभाग को निर्देश दिया कि वह घरेलू उत्पादकों के अनुरोध सहित सूची में और अधिक पार्ट्स जोड़ने के लिए 90 दिनों के भीतर एक प्रक्रिया स्थापित करे। पार्ट्स सूची में वर्तमान में दर्जनों टैरिफ कोड शामिल हैं, जिनमें इंजन, ट्रांसमिशन, पावरट्रेन और इलेक्ट्रिकल घटक, साथ ही ब्रेक होज जैसे अन्य भाग शामिल हैं, लेकिन घरेलू उत्पादक सूची में जोड़ने का अनुरोध कर सकेंगे। नोटिस में कहा गया है कि अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा समझौते के मूल नियमों के तहत योग्य वाहनों के लिए, आयातक केवल ऑर्डर की गैर-अमेरिकी सामग्री पर 25 फीसदी शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 03, 2025, 05:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



World: US में वाहनों पर आज से, पुर्जों पर 3 मई से 25% आयात कर; स्पाइसजेट-एअर इंडिया एक्स नेपाल से भरेंगे उड़ान #World #International #SubahSamachar