World: हूतियों का दावा- अमेरिका हमले में चार लोग मारे गए; प्रतिबंध के बाद दक्षिणपंथी ली पेन ने की विशाल रैली
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे आठ आतंकवादियों को मार गिराया। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने रविवार को बताया कि 5-6 अप्रैल की रात को उत्तरी वजीरिस्तान के हसन खेल में आतंकवादी पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के पास घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षा बलों के साथ भीषण गोलीबारी में चार आतंकवादी घायल भी हुए हैं। आईएसपीआर ने कहा कि पाकिस्तान के सुरक्षा बल अपनी सीमाओं को सुरक्षित रखने और देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। बता दें कि प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) की ओर से नवंबर 2022 में सरकार के साथ संघर्ष विराम समाप्त करने के बाद, पाकिस्तान में पिछले एक साल में (विशेष रूप से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में) आतंकवादी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है। अमेरिका: तटीय जॉर्जिया में कार हादसे में पांच की मौत जॉर्जिया के तटीय इलाके में रविवार सुबह एक कार हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई हादसा आई-95 पर मैकिनटोश काउंटी में सुबह करीब छह बजे हुआ, जब एक वाहन दूसरे वाहन से टकरा गया और फिर वह जलने लगा। राज्य की पुलिस ने यह जानकारी दी। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान रेगन डूगन (27 वर्षीय) और उनके चार बच्चों के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 9, 4, 2 और 3 महीने थी। डूगन एक किराए की कार से नॉर्थ कैरोलिना के रैले से फ्लोरिडा अपने पति से मिलने जा रही थीं। उनके पति को भी हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है। दूसरे वाहन के यात्री को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 07, 2025, 00:02 IST
World: हूतियों का दावा- अमेरिका हमले में चार लोग मारे गए; प्रतिबंध के बाद दक्षिणपंथी ली पेन ने की विशाल रैली #World #International #SubahSamachar