World News: ट्रंप के टैरिफ पर ब्राजीली राष्ट्रपति ने की चेतावनी; अजरबैजान में बीबीसी न्यूज के संचालन पर रोक

ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ से मुद्रास्फीति बढ़ सकती है। उन्होंने ट्रंप की व्यापार नीतियों की आलोचना करते हुए इसे गलत कदम बताया। लूला ने एक रेडियो साक्षात्कार में कहा, अगर ट्रंप लातिन अमेरिका की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (ब्राजील) पर टैरिफ लगाते हैं, तो इसका जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा, इससे पूरी दुनिया में मुद्रास्फीति बढ़ सकती है। गौरतलब है कि लूला एक वामपंथी नेता हैं। उन्होंने ट्रंप की व्यापार नीतियों को वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक बताया। उन्होंने कहा कि टैरिफ और व्यापार प्रतिबंधों से न केवल ब्राजील बल्कि पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो सकती है। ट्रंप के फैसले से ब्राजील और अमेरिका के बीच व्यापार संबंधों में तनाव बढ़ने की आशंका है। लूला ने कहा कि अगर ट्रंप ब्राजील पर टैरिफ लगाते हैं, तो ब्राजील भी इसी तरह के कदम उठाएगा। उन्होंने कहा, हमें व्यापार युद्ध से बचना चाहिए, क्योंकि इससे किसी का भला नहीं होगा। वैश्विक स्तर पर मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए सभी देशों को मिलकर काम करना चाहिए। अजरबैजान ने बीबीसी न्यूज के संचालन पर लगाई रोक अजरबैजान ने बृहस्पतिवार को अपने देश में बीबीसी न्यूज के संचालन पर रोक लगा दी। अजरबैजान के विदेश मंत्रालय ने एक आदेश में कहा कि वह देश में सिर्फ एक पत्रकार को ही काम करने की अनुमति देगा। विदेश मंत्रालय ने इस निर्णय का कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि बाकू हमेशा विदेशी देशों के मीडिया के साथ अपने संबंधों और निर्णयों में पारस्परिकता के सिद्धांत का पालन करता है। हाल के वर्षों में अजरबैजान में प्रेस स्वतंत्रता के हालात खराब हुएं हैं। रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के अनुसार, वहां कम से कम 21 मीडिया पेशेवर वर्तमान में जेल में हैं। हालांकि, राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने पत्रकारों की गिरफ्तारी पर आलोचना को खारिज करते हुए कहा है कि अजरबैजान में एक स्वतंत्र प्रेस और स्वतंत्र इंटरनेट है। गौरतलब है कि बीबीसी की अजरबैजानी सेवा 1994 से संचालित हो रही है। प्रति सप्ताह औसतन 10 लाख लोगों तक इसक पहुंच है। यह निर्णय अजरबैजान में मीडिया स्वतंत्रता पर चल रही बहस को और बढ़ा सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 21, 2025, 04:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World News: ट्रंप के टैरिफ पर ब्राजीली राष्ट्रपति ने की चेतावनी; अजरबैजान में बीबीसी न्यूज के संचालन पर रोक #World #International #BigNewsOfTheWorld #Brazil #Crime #Politics #SubahSamachar