World News: नेतन्याहू बोले- हमास नेता सिनवार को इस्राइल शायद मार चुका है; ट्रंप के रुख से अमेरिकी अदालत नाराज

पश्चिम एशिया में बीते 19 महीने से जारी हिंसक संघर्ष के बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा, इस्राइल की सेना ने संभवतः हमास नेता मोहम्मद सिनवार को मार दिया है। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में दक्षिणी गाजा के एक अस्पताल पर इस्राइल ने हवाई हमला किया था। इसमें सिनवार को निशाना बनाया गया था। हालांकि, अभी तक इस्राइल या हमास ने उनकी मौत की पुष्टि नहीं की है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के रुख से अदालत नाराज अमेरिका के एक संघीय जज ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन ने तीसरे देशों में निर्वासन पर अदालत के आदेश का उल्लंघन किया है। अदालत के मुताबिकप्रशासन ने अराजक देश दक्षिण सूडान से जुड़ी उड़ान में यात्रियों को भेजकर गलत किया है।बोस्टन में न्यायाधीश ब्रायन ई मर्फी ने कहा, विमान में सवार आठ प्रवासियों को यह आपत्ति करने का कोई सार्थक अवसर नहीं दिया गया कि निर्वासन उन्हें खतरे में डाल सकता है। नोटिस मिलने के कुछ ही घंटों बाद इस समूह को अमेरिका से बाहर भेज दिया गया। इस कारण उन्हें अदालत में आपत्ति जताने के लिए वकीलों से संपर्क करने का मौका ही नहीं मिला। कोर्ट की इस टिप्पणी पर सरकारी वकीलों ने कहा, इन लोगों का आव्रजन प्रणाली से पुराना संबंध रहा है। उन्हें निर्वासित किये जाने का डर व्यक्त करने का अवसर पहले ही मिल गया था। आव्रजन अधिकारियों ने अदालत के आदेश को गलत समझा होगा, क्योंकि न्यायाधीश ने नोटिस और निर्वासन के बीच आवश्यक समय का उल्लेख नहीं किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 22, 2025, 03:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



World News: नेतन्याहू बोले- हमास नेता सिनवार को इस्राइल शायद मार चुका है; ट्रंप के रुख से अमेरिकी अदालत नाराज #World #International #SubahSamachar