World News: अमेरिका में भीषण तूफान के कारण 26 की मौत; UNRWA बोला- फलस्तीनी बच्चों की पीढ़ी बर्बाद होने का खतरा
अमेरिका के कई राज्यों में चल रहे भीषण तूफान और मौसमी उथल-पुथल ने भारी तबाही मचाई है। तूफान की घटनाओं से अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हैं। मिसौरी में टॉर्नेडो के कहर से 10 लोगों की जान गई, जबकि अर्कांसस में रातभर चले तूफान ने तीन लोगों को मार डाला। टेक्सास पैनहैंडल के अमरिल्लो में धूलभरी आंधी के दौरान हुई कार दुर्घटनाओं में भी तीन लोगों की मौत हुई। ओजार्क काउंटी के बेकर्सफील्ड इलाके में टॉर्नेडो ने एक घर को तबाह कर दिया है।कई राज्यों में स्कूल की इमारतों को बड़ा नुकसान हुआ है। सेमीट्रेक्टर-ट्रेलर पलट गए। मौसम और भी खराब होने की आशंका है। कंसास में 8 लोगों की मौत की खबर है। UNRWA बोला- फलस्तीनी बच्चों की पीढ़ी बर्बाद होने का खतरा संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRWA) के आयुक्त जनरल ने आगाह किया है कि फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए फंड में कटौती पर चिंता जाहिर की है। आयुक्त जनरल फिलिप लाजारिनी ने चेतावनी दी है कि यूएन की इस एजेंसी के पतन से फलस्तीनी बच्चों की एक पूरी पीढ़ी शिक्षा से वंचित हो जाएगी। लाजारिनी ने कहा कि अगर गंभीर वित्तीय संकट जारी रहता है तो एजेंसी के पतन का खतरा सचमुच वास्तविक है। उन्होंने आगाह किया कि बच्चों की एक पीढ़ी बलि चढ़ जाएगी, वे उचित शिक्षा से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने कहा, यूएनआरडब्ल्यूए गाजा पट्टी, वेस्ट बैंक, लेबनान, जॉर्डन और सीरिया में फैले लगभग छह मिलियन फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए 'जीवन रेखा' है। अब तक लगभग 2.60 लाख बच्चे एजेंसी के दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम में दाखिला ले चुके हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 16, 2025, 03:36 IST
World News: अमेरिका में भीषण तूफान के कारण 26 की मौत; UNRWA बोला- फलस्तीनी बच्चों की पीढ़ी बर्बाद होने का खतरा #World #International #SubahSamachar